दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने गेस्ट टीचर्स को राहत देते हुए स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे पिछले एकेडमिक सेशन के दौरान नियोजित किए गए सभी गेस्ट टीचर्स को स्कूली सेवाओं में शामिल करें.
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के कारण स्कूल बंद होने की वजह से करीब 20 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए अनिश्चिता बनी हुई है जिन्हें दैनिक आधार पर वेतन दिया जाता है.
शिक्षा निदेशालय के आधिकारिक आदेश में कहा गया, स्कूलों के प्रधानाचार्यों को स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाने और अन्य गतिविधियों जैसे टेली परामर्श एवं अन्य संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए 21 सितंबर से 50 प्रतिशत शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को बुलाने के लिए अधिकृत किया गया था.
आदेश में कहा गया, इसलिए, स्कूलों के सुचारु कार्य सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे सभी अतिथि शिक्षकों (गैर-सीटेट को छोड़कर) को जो पिछले सत्र में नियोजित थे,उनके स्कूलों में विषयों में खाली जगह के आधार पर तीन दिनों के भीतर सकारात्मक तरीके से शामिल करें.
गौरतलब है कि जुलाई में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि अतिथि शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षा योजना के तहत फिर से शामिल किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने इसके बाद सभी स्कूलों के प्रमुखों को सभी इच्छुक अतिथि शिक्षकों और संविदा शिक्षकों को जहां ऑनलाइन शिक्षा के लिए जरूरी होने पर नियोजित करने का निर्देश दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 01, 2020, 13:37 IST