Delhi Police recruitment 2019: नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास उम्मीदवारों के लिये अच्छी खबर है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नोटिफिकेशन जारी कर हेड कांस्टेबल (Head Constable) पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास हों और जिन्हें कंप्यूटर पर हिन्दी या अंग्रेजी की टाइपिंग आती है. इन पदों के लिये आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी 14 अक्टूबर से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 13 नवंबर तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिये हेड कांस्टेबल के कुल 554 पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार नि:शुल्क फॉर्म भर सकेंगे और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करने होंगे.
Delhi Police recruitment 2019: महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया कब से शुरू: 14 अक्टूबर 2019
आखिरी तारीख: 13 नवंबर 2019
Delhi Police recruitment 2019: पदों का विवरण
पदों की कुल संख्या: 554
पुरुष उम्मीदवारों के लिये कितने पदों पर वैकेंसी: 372
महिला उम्मीदवारों के लिये कितने पदों पर वैकेंसी: 182
7वें वेतन आयोग के लेवल 4 मैट्रिक्स के तहत दिल्ली पुलिस के ग्रुप सी पदों के लिये महिला और पुरुष उम्मीदवार, दोनों ही आवेदन कर सकते हैं.
Delhi Police jobs 2019: चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिये चार चरणों की चयन प्रक्रिया होगी. इसमें से पहली दो स्तर की परीक्षाएं क्वालिफाइंग होंगी. उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी.
Delhi Police head constable job: योग्यता
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 की शिक्षा पूरी की हो और उसे हिन्दी या अंग्रेजी में कंप्यूटर टाइपिंग आती हो. अंग्रेजी में टाइपिंग की स्पीड 30 प्रति मिनट और हिन्दी में टाइपिंग स्पीड 25 प्रति मिनट चाहिए.
Delhi Police recruitment 2019: उम्र सीमा
न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं.
Delhi Police recruitment 2019: एप्लिकेशन फीस
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिये - 100
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिये - नि:शुल्क
Delhi Police recruitment 2019: वेतन
चयनित उम्मीदवारों का वेतन प्रति माह 25500 से 81100 होगा.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली सरकार का इन छात्रों को बड़ा तोहफा, विदेश में पढ़ने के लिए देगी स्कॉलरशिपब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi police, Government jobs, Jobs news
FIRST PUBLISHED : October 14, 2019, 08:53 IST