CSIR NET Result 2018 June: यहां क्लिक कर डाउनलोड करें सीएसआईआर नेट का रिजल्ट
CSIR UGC NET Result June 2018: जून में हुई सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. csirhrdg.res.in पर इन स्टेप्स को फॉलो करके चेक करें रिजल्ट
News18Hindi
Updated: November 29, 2018, 1:01 PM IST
News18Hindi
Updated: November 29, 2018, 1:01 PM IST
CSIR UGC NET Result June 2018: काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) ने जॉइंट CSIR-UGC एग्जाम 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी थी वे ऑफिशियल वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. JRF (NET) CSIR के लिए 1991 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं. इसके अलावा JRF (NET) UGC के लिए 1500 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं. लेक्चरशिप (NET) के लिए 3756 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- टॉप विदेशी यूनिवर्सिटी से की है पीएचडी तो सीधे बन सकते हैं असिस्टेंट प्रोफेसर
ऐसे चेक करें CSIR UGC NET Result June 2018
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाएं.- “JOINT CSIR-UGC NET Exam June 2018 Result” के लिंक पर क्लिक करें.
- आपको रिजल्ट एक पीडीएफ के रूप में दिखाई देगा. इसमें अपना रोल नंबर चेक कर लें.
- आप चाहें तो भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक- http://www.csirhrdg.res.in/netresult_June2018.pdf
ये भी पढ़ें- UGC NET 2018: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड में हो कोई गलती तो ऐसे ठीक करवाएं
बता दें जल्द ही कैंडिडेट्स के स्कोर भी जारी किए जाएंगे. ये फेलोशिप 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होगा. सीएसआईआर हर साल 2 बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन कराता है. 16 दिसंबर को सीएसआईआर नेशनल एलिजिबिलटी टेस्ट का आयोजन कराएगा. यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा.
करियर और जॉब्स की दूसरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- टॉप विदेशी यूनिवर्सिटी से की है पीएचडी तो सीधे बन सकते हैं असिस्टेंट प्रोफेसर
ऐसे चेक करें CSIR UGC NET Result June 2018
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाएं.- “JOINT CSIR-UGC NET Exam June 2018 Result” के लिंक पर क्लिक करें.
- आपको रिजल्ट एक पीडीएफ के रूप में दिखाई देगा. इसमें अपना रोल नंबर चेक कर लें.
- आप चाहें तो भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
Loading...
ये भी पढ़ें- UGC NET 2018: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड में हो कोई गलती तो ऐसे ठीक करवाएं
बता दें जल्द ही कैंडिडेट्स के स्कोर भी जारी किए जाएंगे. ये फेलोशिप 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होगा. सीएसआईआर हर साल 2 बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन कराता है. 16 दिसंबर को सीएसआईआर नेशनल एलिजिबिलटी टेस्ट का आयोजन कराएगा. यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा.
करियर और जॉब्स की दूसरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Loading...
और भी देखें
Updated: February 19, 2019 11:38 AM ISTशहीद मेजर विभूति ढौंढियाल को देखकर भावुक हुई पत्नी, पहले किया सैल्यूट फिर I Love You बोलकर दी विदाई