DTE, कर्नाटक ने पॉलीटेक्निक डिप्लोमा के रिज़ल्ट किए घोषित, dte.kar.nic.in पर करें चेक
उम्मीदवार डीटीई की आधिकारिक वेबसाइट dte.kar.nic.in पर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं. परीक्षा नवंबर, दिसंबर 2018 में करवाई गई थी.
News18.com
Updated: January 24, 2019, 11:30 AM IST
News18.com
Updated: January 24, 2019, 11:30 AM IST
कर्नाटक के तकनीकी शिक्षा निदेशालय यानी Directorate of Technical Education (DTE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 2018 के पॉलीटेक्निक के सभी सेमेस्टर के डिप्लोमा रिज़ल्ट घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार डीटीई की आधिकारिक वेबसाइट dte.kar.nic.in पर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं. परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2018 में करवाई गई थी.
ये भी पढ़ेंः इन दो सेक्टर में निकलने वाली हैं हजारों नौकरियां, हो जाएं तैयार
ऐसे चेक करें रिज़ल्ट-1. ऑफिशियल वेबसाइट dte.kar.nic.in पर जाएं.
2. होम पेज पर Karnataka Diploma Nov/Dec results 2018 लिंक को क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा.4.अपने संस्थान के कोड और सेमेस्टर नंबर को सबमिट करें.
5. स्क्रीन पर रिज़ल्ट दिख जाएगा.
6. आगे के लिए इसे चेक करके सेव कर लें.
डीटीई, कर्नाटक देश व राज्य की नीतियों के साथ राज्य में तकनीकी शिक्षा को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ये भी पढ़ेंः इन दो सेक्टर में निकलने वाली हैं हजारों नौकरियां, हो जाएं तैयार
ऐसे चेक करें रिज़ल्ट-1. ऑफिशियल वेबसाइट dte.kar.nic.in पर जाएं.
2. होम पेज पर Karnataka Diploma Nov/Dec results 2018 लिंक को क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा.
Loading...
5. स्क्रीन पर रिज़ल्ट दिख जाएगा.
6. आगे के लिए इसे चेक करके सेव कर लें.
डीटीई, कर्नाटक देश व राज्य की नीतियों के साथ राज्य में तकनीकी शिक्षा को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
Loading...
और भी देखें
Updated: February 19, 2019 03:54 PM ISTसूर्यकिरण से पहले भी खतरनाक हादसों का शिकार हुए है वायुसेना के विमान, देखें Videos