COVID 19: UPPCS-2019 की मुख्य परीक्षा और RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा टली

आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) द्वारा जारी किए गए नोटीफिकेशन में कहा गया है कि कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनज़र अपरिहार्य कारणों से 20 अप्रैल 2020 को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2019 को स्थगित किया जाता है.
आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) द्वारा जारी किए गए नोटीफिकेशन में कहा गया है कि कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनज़र अपरिहार्य कारणों से 20 अप्रैल 2020 को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2019 को स्थगित किया जाता है.
- News18Hindi
- Last Updated: April 9, 2020, 3:36 PM IST
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में तमाम परीक्षाएं टाली जा रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2019 और समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा को टाल दिया है.
आयोग द्वारा जारी किए गए नोटीफिकेशन में कहा गया है कि कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनज़र अपरिहार्य कारणों से 20 अप्रैल 2020 को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2019 को स्थगित किया जाता है. साथ ही आगे लिखा गया है कि 3 मई 2020 को होने वाली समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा.) परीक्षा-2016 को भी स्थगित किया जाता है.
अभी तक आयोग ने इस संबंध में अगली तिथि की घोषणा नहीं की है. नोटीफिकेशन में कहा गया है कि इन परीक्षाओं की अगली तिथि के बारे में भविष्य में यथासमय विज्ञप्ति के माध्यम से निर्गत की जाएगी. सूचनाओं के लिए आयोग की वेबसाइट/विज्ञप्तियां नियमित रूप से देखते रहें.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पहले भी नीट और JEE जैसी परीक्षाएं टल चुकी हैं. नवोदय विद्यालय ने भी छठीं कक्षा के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा को टाल दिया है. बिहार, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों ने कोरोना वायरस के चलते कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने का फैसला लिया है.कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में इस वक्त 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 88 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के 57 सौ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 166 लोगों की मौत हो चुकी है.
विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें नोटीफिकेशन.
आयोग द्वारा जारी किए गए नोटीफिकेशन में कहा गया है कि कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनज़र अपरिहार्य कारणों से 20 अप्रैल 2020 को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2019 को स्थगित किया जाता है. साथ ही आगे लिखा गया है कि 3 मई 2020 को होने वाली समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा.) परीक्षा-2016 को भी स्थगित किया जाता है.
अभी तक आयोग ने इस संबंध में अगली तिथि की घोषणा नहीं की है. नोटीफिकेशन में कहा गया है कि इन परीक्षाओं की अगली तिथि के बारे में भविष्य में यथासमय विज्ञप्ति के माध्यम से निर्गत की जाएगी. सूचनाओं के लिए आयोग की वेबसाइट/विज्ञप्तियां नियमित रूप से देखते रहें.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पहले भी नीट और JEE जैसी परीक्षाएं टल चुकी हैं. नवोदय विद्यालय ने भी छठीं कक्षा के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा को टाल दिया है. बिहार, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों ने कोरोना वायरस के चलते कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने का फैसला लिया है.कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में इस वक्त 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 88 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के 57 सौ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 166 लोगों की मौत हो चुकी है.
विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें नोटीफिकेशन.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/