Advertisement

CBSE Board: सीबीएसई बोर्ड में लाने हैं 99% मार्कस...तो पेपर लिखते वक्त रखें इन 5 बातों का ध्यान, मिलेगा बहुत फायदा!

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

CBSE Board Exam Tips: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा लिखते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है. लापरवाही करने से सही जवाब लिखने के बाद भी कम नंबर आते हैं.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
X
title=

CBSE Board Exam Tips: इन दिनों सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. स्टूडेंट्स अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. लेकिन पेपर में अच्छे नंबर लाने के लिए सिर्फ तैयारी करते रहना ही काफी नहीं है. आंसर लिखने की सही तकनीक अपनाकर भी स्टूडेंट्स परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे ही कुछ जरूर टिप्स लोकल 18 स्टूडेंट्स के लिए लेकर आया है, जिन्हें अपनाकर वो पहले के मुकाबले ज्यादा नंबर लाने में सफल होंगे.

पेपर शुरू करने से पहले सवाल पढ़ें
परीक्षा में सफलता पाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप प्रश्न को पूरी तरह से समझकर उसका उत्तर दें. यदि प्रश्न लंबा हो तो उसे विभाजित करके समझें. इससे आपको यह पता चलेगा कि किस हिस्से में आपको कौन सा उत्तर देना है और क्या जरूरी है.
उत्तर को साफ-साफ लिखें
उत्तर लिखते समय हमेशा साफ और सही राइटिंग लिखने का प्रयास करें. अगर आपके उत्तर में किसी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही होगी, तो इसे पढ़ने वाले को समझने में मुश्किल हो सकती है. उत्तर को अच्छे तरीके से और अच्छे हैंडराइटिंग में लिखने का प्रयास करें.
प्वाइंटर का रखें ध्यान
लंबे उत्तरों में प्रमुख बिंदुओं को पहले लिखें और फिर उनका विस्तार करें. महत्वपूर्ण तथ्यों और उदाहरणों को शामिल करने से आपके उत्तर की गुणवत्ता बढ़ेगी. इसका मतलब यह नहीं है कि आप बहुत लंबा लिखें, बल्कि जरूरी और सटीक जानकारी दें.
टाइम मैनेजमेंट है बहुत जरूरी है
परीक्षा के दौरान समय का सही प्रबंधन बेहद जरूरी है. सुनिश्चित करें कि प्रत्येक प्रश्न के लिए पर्याप्त समय मिले और एक प्रश्न पर अत्यधिक समय खर्च न हो. शुरुआत में आसान सवालों को हल करके आत्मविश्वास बढ़ाएं और फिर कठिन सवालों पर ध्यान केंद्रित करें.
ग्राफ और डायग्राम का उपयोग करें
जहां भी संभव हो उत्तर में ग्राफ, चार्ट और डायग्राम का उपयोग करें. यह आपके उत्तर को और अधिक प्रभावी और आकर्षक बनाता है. इसके अलावा, ऐसे प्रश्नों में अंक भी अधिक मिलते हैं, जहां आपने विजुअल रिप्रेजेंटेशन दिया होता है.
homecareer
सीबीएसई बोर्ड में लाने हैं 99% मार्कस...पेपर लिखते वक्त लें इन टिप्स की मदद
और पढ़ें