Advertisement

मेरठ को एजुकेशन हब बनाएंगे, सीएम योगी ने दी जानकारी, पश्चिमी यूपी को पिछड़ने नहीं देंगे

Reported by:
Agency:Local18
Last Updated:

मेरठ को शिक्षा का बड़ा केंद्र बनाने की योजना शुरू. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में जानकारी दी. प्रोफेसर रेणू जैन ने सराहना की.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
X
title=

मेरठ: मेरठ को शिक्षा का बड़ा केंद्र बनाने का काम शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इसकी जानकारी दी। वह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस खबर पर लोकल 18 की टीम ने रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में शिक्षिकाओं और छात्राओं से बात की। उन्होंने शिक्षा केंद्र बनाने के बारे में खुलकर अपनी राय रखी।

अन्य प्रदेशों का नहीं करना होगा रुख

रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की प्रोफेसर रेणू जैन ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि मेरठ को शिक्षा का बड़ा केंद्र बनाने की योगी आदित्यनाथ जी की बात बहुत अच्छी है। जब मेरठ में ही युवाओं को हर तरह की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी तो वो अच्छी शिक्षा पाकर अपने लिए अच्छा भविष्य बना सकेंगे। साथ ही, ये युवा उत्तर प्रदेश के विकास में भी अपना योगदान दे सकेंगे। प्रोफेसर जैन ने आगे कहा कि मेरठ में पहले से ही कई शिक्षण संस्थान हैं और इसकी एक अलग पहचान है। आने वाले समय में इस क्षेत्र पर और भी ध्यान दिया जाएगा। इससे मेरठ के साथ-साथ गांव के युवाओं के विकास को भी बल मिलेगा।
स्किल शिक्षा हासिल करने में मिलेगी मदद
खुशी नाम की एक छात्रा ने बताया कि वह मेरठ में ही ऊंची पढ़ाई कर सकती है। ऐसे बहुत से कोर्स हैं जिनके लिए दिल्ली जाना पड़ता है। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति और दूसरी वजहों से वह दिल्ली नहीं जा पाती। उसने कहा कि जब मेरठ में ही अच्छी पढ़ाई की सुविधा होगी तो वह ज़रूर यहां पढ़कर आगे बढ़ेगी। दूसरी छात्राओं ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री विकास और महिला सुरक्षा पर काम कर रहे हैं, उससे जब मेरठ शिक्षा का बड़ा केंद्र बनेगा तो यह एक बहुत अच्छा कदम होगा। बता दें कि जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ को शिक्षा का केंद्र बनाने की बात कही है, तब से मेरठ में सभी लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं।
homecareer
मेरठ को एजुकेशन हब बनाएंगे, सीएम योगी ने दी जानकारी, पश्चिमी यूपी को पिछड़ने..
और पढ़ें