Advertisement

JEE Main Topper 2025: गांव के लड़के ने टॉप किया JEE Main, परीक्षा से पहले हुआ एक्सीडेंट, पर नहीं हारी हिम्मत

Written by:
Last Updated:

JEE Main Topper 2025: जेईई मेन सेशन-2 में 100 पर्सेंटाइल के साथ 13वीं रैंक हासिल करने वाले आर्चिसमन नंदी की कहानी अद्भुत है. जेईई मेन सेशन-2 से ठीक पहले माता-पिता के साथ भीषण कार एक्सीडेंट का शिकार हुए. उसमें 99.98757 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए. इसके बाद सेशन-2 में परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया टॉपर बने.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
गांव के इस लड़के ने टॉप किया JEE Main, परीक्षा से पहले हादसे में बाल-बाल बचाJEE Main Topper 2025: आर्चिसमन खड़गपुर के पास एक गांव के रहने वाले हैं.
JEE Main Topper 2025: जेईई मेन 2025 सेशन-2 (बीई/बीटेक) परीक्षा का रिजल्ट और इसमें टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी एनटीए ने जारी कर दिया है. इस साल भी जेईई मेन टॉपर्स की मेहनत और लगन प्रेरित करने वाली है. इसमें पश्चिम बंगाल के 18 वर्षीय आर्चिसमन नंदी की कहानी अलग है. जेईई मेन सेशन-2 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले आर्चिसमन जेईई मेन सेशन-1 से पहले गंभीर सड़क हादसे के शिकार हो गए थे. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सेशन-2 में टॉप किया.

आर्चिसमन पश्चिम बंगाल में खड़गपुर के पास चांगुआल के एक सुदूर गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने रिजल्ट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अगला लक्ष्य जेईई एडवांस्ड है. वह इसके लिए जुट गए हैं.
जेईई मेन से पहले हो गया था कार एक्सीडेंट
आर्चिसमन नंदी जेईई मेन परीक्षा देने के लिए अपने माता-पिता के साथ कार से कोलकाता जा रहे थे. इसी दौरान 26 जनवरी को हावड़ा के अंकुरहाटी में भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. शुक्र रहा कि तीनों लोग हादसे में बाल-बाल बच गए. आर्चिसमन ने हादसे के तीन दिन बाद 29 जनवरी को परीक्षा दी और इसमें 99.98757 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए. स्कोर और रैंक बेहतर करने के लिए उन्होंने जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा दी. जिसमें उन्होंने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल करके ऑल इंडिया टॉपर्स में अपना नाम दर्ज कराया.
IIT से करना चाहते हैं कंप्यूटर साइंस में बीटेक
रिपोर्ट के अनुसार, आर्चिसमन ने कहा कि उन्हें गणित और फिजिक्स से प्यार है. वह आईआईटी खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं. वह बीटेक के बाद रिसर्च में जाना चाहते हैं. आईआईटी बॉम्बे में पढ़ना हर स्टूडेंट का सपना होता है, लेकिन वह आईआईटी खड़गपुर में क्यों पढ़ना चाहते हैं? इस सवाल पर वह कहते हैं कि मेरे दादा आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं. इसलिए मैं भी वहीं पढ़ना चाहता हूं. उन्होंने मुझे बहुत प्रेरित किया है और मैं साइंटिस्ट बनना चाहता हूं.
रवींद्र नाथ टैगोर हैं पसंदीदा कवि
आर्चिसमन को पढ़ाई के अलावा खेल में फुटबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन भी काफी पसंद है. उन्हें कविता पढ़ना और लिखना भी बेहद पसंद है. उनके पसंदीदा कवि रवींद्र नाथ टैगोर हैं.

About the Author

Praveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे...और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे... और पढ़ें
homecareer
गांव के इस लड़के ने टॉप किया JEE Main, परीक्षा से पहले हादसे में बाल-बाल बचा
और पढ़ें