English Learning: अंग्रेजी भाषा में सबसे ज्यादा वर्तनी संबंधी समस्या mispronounced सब्द को लेकर होती है
नई दिल्ली (English Learning, English Language). दुनिया के ज्यादातर देशों में अंग्रेजी भाषा में बात की जाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो दुनियाभर में करीब 1.3 अरब लोग अंग्रेजी भाषा में बात करते हैं. यह दुनिया की 15 फीसदी से ज्यादा आबादी है. वहीं, अब ऐसे लोगों की संख्या भी बढ़ रही है, जो अंग्रेजी सीख रहे हैं या टूटी-फूटी अंग्रेजी में बात करते हैं.
किसी न किसी तरह से हम सभी अंग्रेजी भाषा से जुड़े हुए हैं (Learn English). आज-कल छोटी क्लासेस से ही स्कूलों में अंग्रेजी भाषा को विषय के तौर पर पढ़ाया जाने लगा है. दुनियाभर में बोली जाने वाली यह भाषा काफी रोचक भी है (English Facts). इससे जुड़े कुछ फैक्ट्स किसी को भी हैरान कर सकते हैं. जानिए उनके बारे में.
1- जिन वाक्यों में इंग्लिश अल्फाबेट के सभी अक्षरों का इस्तेमाल किया जाए, उन्हें पैनग्राम कहते हैं (Pangram Sentence). इनका इस्तेमाल आमतौर पर वर्ड प्ले में किया जाता है. उदाहरण- Mr. Jock, TV quiz PhD., bags few lynx.
2- कहा जाता है- English is the sky language. दरअसल, अंग्रेजी कभी मुख्य तौर पर पायलट की भाषा होती थी. पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स से बात करने के लिए अंग्रेजी भाषा का ही इस्तेमाल करते हैं.
3- Dictionary.com की मानें तो 19वीं शताब्दी में अंग्रेजी भाषा में पहले 27 अल्फाबेट थे. अब इनमें से एक को हटा दिया गया है और इसलिए 26 अल्फाबेट बचे हैं. यह आखिरी अल्फाबेट Z के बाद ‘&’ था.
4- अंग्रेजी का सबसे लंबा वर्ड Pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosis है. इसमें टोटल 45 लेटर्स हैं (Longest English Sentence). इस शब्द का मतलब, बहुत महीन सिलिकेट है.
5- Dr. Johnson’s Dictionary में इंग्लिश ग्रामर और स्पेलिंग के नियमों के 1755 सेट बताए गए हैं. इस डिक्शनरी को कंपाइल करने में 8 साल लगे थे.
6- अंग्रेजी भाषा का सबसे कॉमन नाउन यानी संज्ञा ‘time’ है, एडजेक्टिव यानी विशेषण ‘good’ है और सबसे जिस शब्द को लिखने या बोलने में सबसे ज्यादा गलती होती है, वह ‘mispronounced’ है.
ये भी पढ़ें:
एक महीने में अंग्रेजी कैसे सीखें? आज ही बना लें यह खास प्लान
अब रोजाना करें अंग्रेजी में फर्राटेदार बात, नोट करें कुछ आसान वाक्य
.
Tags: Amazing facts, English Learning, Language
'अखंड भारत' से लेकर समुद्र मंथन तक... नए संसद में लगीं प्राचीन भारत को दर्शाती ये खास कलाकृतियां
सलमान ही नहीं, संजय दत्त ने भी ठुकराया ऑफर, रातोंरात चमकी जॉन अब्राहम की किस्मत, सुपरहिट हुई फिल्म
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!