होम /न्यूज /करियर /UP Board Result 2022: फर्जी कॉल से रहें सावधान, रिजल्ट जारी होने से पहले हो सकते हैं ठगी का शिकार

UP Board Result 2022: फर्जी कॉल से रहें सावधान, रिजल्ट जारी होने से पहले हो सकते हैं ठगी का शिकार

UP Board Result 2022: रिजल्ट में नंबर बढ़वाने के नाम पर स्कैम हो जाते हैं

UP Board Result 2022: रिजल्ट में नंबर बढ़वाने के नाम पर स्कैम हो जाते हैं

UP Board Result 2022, upmsp.edu.in: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट जल्द जारी करने की ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (UP Board Result 2022, upmsp.edu.in). यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या अन्य बोर्ड की तुलना में सबसे ज्यादा होती है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है. इस संबंध में जल्द ही कोई आधिकारिक सूचना दे दी जाएगी.

यूपी बोर्ड परीक्षा से लेकर रिजल्ट जारी होने तक का दौर काफी तनावपूर्ण माना जाता है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के दौरान काफी सख्ती बरती गई थी. उसके बावजूद यूपी बोर्ड पेपर लीक हो जाने के बाद यूपी सरकार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की थी. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को फेक न्यूज (Fake News) से सावधान रहने की सलाह दी जाती है.

नंबर बढ़वाने के लिए आ सकता है कॉल
पिछले कुछ सालों से यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं. इनमें से एक तो ऐसी बात है, जिस पर स्टूडेंट्स बहुत जल्दी यकीन कर लेते हैं. दरअसल, कुछ परीक्षार्थियों के पास अपने नंबर बढ़वाने के लिए कॉल आते हैं. इसके बदले में फोन करने वाला शख्स उनसे रुपयों या किसी खास फेवर की डिमांड करता है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

वेबसाइट पर ही मिलेगा रिजल्ट
स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे किसी भी फर्जी प्रस्ताव पर यकीन न करें. पेपर चेक हो जाने के बाद किसी के पास भी नंबर बढ़ाने या कम करने का कोई अधिकार नहीं होता है. बोर्ड रिजल्ट 2022 जल्द ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. तब तक किसी फेक न्यूज या ऐसे प्रस्तावों से दूर रहें, जिनसे आपके फंसने की आशंका बढ़ जाए.

ये भी पढ़ें:
CTET 2022: कितनी बार दे सकते हैं सीटीईटी परीक्षा? यहां पढ़ें जरूरी जानकारी
Maharashtra SSC Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा? देखें अपडेट

Tags: Fake news, UP Board Exam 2022, UP Board Results, उत्तर प्रदेश

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें