Fear of Maths : गणित से डर को मैथमेटिकल फोबिया कहते हैं.
Fear of Maths : हमेशा से ही स्टूडेंट्स के फेवरेट और नॉन- फेवरेट सब्जेक्ट्स होते ही हैं. अगर हम बात करें गणित यानी मैथ्स की तो कई स्टूडेंट्स को यह सब्जेक्ट पसंद होता है तो कई इससे डरते हैं और बचते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स मैथ्स पर ज़्यादा ध्यान न देते हुए बाकी के सब्जेक्ट्स पर फोकस करते हैं. मैथ्स सब्जेक्ट से डरने और बचने के कई कारण हैं. आइये जानते हैं ऐसी 5 टिप्स जो आपके मैथ्स छू मंतर कर देगी….
1. बेसिक कॉन्सेप्ट्स पक्के करें
मैथ्स को अच्छी तरह से समझना है तो सबसे अच्छी चीज़ है की उससे जुड़े सभी बेसिक कॉन्सेप्ट्स को क्लियर करें. ये बात टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों के लिए ही ज़रूरी है. टीचर्स को चाहिए कि वो शुरू से ही अपने स्टूडेंट्स को बेसिक कॉन्सेप्ट्स क्लियर करते रहें. आगर स्टूडे्ंटस भी गणित की बेसिक चीज़ों पर अच्छी तरह से ध्यान देंगे तो उनको आगे के कांसेप्ट और अच्छी तरह से समझ आएंगे. इससे गणित पढ़ना बेहद आसान हो जाएगा.
2. प्रैक्टिस करें
मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें हर एक चीज़ समझ कर करनी होगी. इसमें कुछ भी रटने से काम नहीं बनने वाला. इसमें जितनी अच्छे से प्रैक्टिस की जाएंगी उतनी ही अच्छे से सभी चीज़ें समझ आएंगी. गणित में अगर अच्छे मार्क्स लाना चाहते हैं तो खूब प्रैक्टिस करनी होगी. किसी भी फॉमूले को रत कर याद न करें उसे पेन और पेपर लेकर अच्छी तरह से सवालों के साथ प्रैक्टिस करें. इससे गणित के सवालों को सोल्वे करने की स्पीड भी बढ़ेगी.
3.चैप्टर को पूरा करें
अगर कोई भी चैप्टर समझ नहीं आ रहा है तो उसे छोड़कर आगे बढ़ने के बजाय उसी पर अच्छे से फोकस करके सोल्वे करने की कोशिश करें. अगर आप ट्रिग्नोमेट्री पढ़ रहे हैं, और उसके सवाल हल नहीं कर पा रहे तो उसे बीच में ही न छोड़ें. उस सवाल को पूरा करने में अपने दोस्तों, पेरेंट्स और टीचर्स की मदद लें.
4. फॉर्मूले याद करें
मैथ्स में अच्छे मार्क्स लाने हैं तो किसी भी स्टूडेंट्स को उनके सिलेबस से जुड़े फॉर्मूले याद होने बेहद ज़रूरी हैं. इसके साथ ही उन्हें टेबल्स यानी पहाड़े भी अच्छी तरह से याद करने होंगे. इससे हर क्वेश्चन सॉल्व करने में आसानी होगी.
5. रूटीन में करें शामिल
अगर मैथ्स में अच्छा परफॉर्म करना चाहते हैं तो उसके क्वेश्चन को रोज़ सॉल्व करना होगा. इससे लगातार प्रैक्टिस भी होती रहेगी और टेस्ट या एग्जाम के अंतिम समय में परेसुरे लेने की ज़रुरत भी नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें-
SAIL Recruitment 2022: SAIL में इन पदों पर आवेदन करने की कल है आखिरी डेट, जल्द करें आवेदन, 2.20 लाख है सैलरी
Career Tips: पढ़ाई के साथ कमाई करना चाहते हैं? बेस्ट हैं नौकरी के ये ऑप्शन
.
Tags: Career, Career Guidance, Job and career, Longest Careers, Top 10 career tips