FMGE 2023: भारतीय मेडिकल लाइसेंस के लिए विदेशी स्टूडेंट्स को FMGE 2023 परीक्षा देनी होगी
नई दिल्ली (FMGE 2023, nmc.org.in, natboard.edu.in). हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स विदेश जाकर मेडिकल की डिग्री हासिल करते हैं. भारत की तुलना में रशिया, यूक्रेन जैसे देशों में मेडिकल की पढ़ाई सस्ती और आसान है. लेकिन इन स्टूडेंट्स के लिए भारत आकर डॉक्टरी का लाइसेंस हासिल करना मुश्किल हो जाता है.
विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके भारत वापस आने वाले स्टूडेंट्स को यहां प्रैक्टिस करने के लिए FMGE परीक्षा देनी पड़ती है (FMGE Exam). इस परीक्षा का स्तर काफी कठिन होता है और हर साल लगभग 80 प्रतिशत स्टूडेंट्स इस परीक्षा में फेल हो जाते हैं. जानिए 2023 में एफएमजीई परीक्षा कब होगी और इसके लिए natboard.edu.in पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें (FMGE 2023 Exam Date).
इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन
एफएमजीई एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म natboard.edu.in पर 09 फरवरी 2023 से उपलब्ध करवा दिए गए हैं. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 8 मार्च 2023 तय की गई है. भारत में डॉक्टरी करने के इच्छुक मेडिकल स्टूडेंट्स 8 मार्च 2023 को शाम 6 बजे तक FMGE परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं (FMGE 2023 Registration).
FMGE 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर आईडी/ एप्लिकेशन आईडी/ रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड जेनरेट होगा. इसे फ्यूचर रेफरेंस के लिए संभालकर रखें. भविष्य में इसी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर पाएंगे.
1- FMGE 2023 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
2- होम पेज पर FMGE टैब पर क्लिक करें.
3- नए टैब पर एफएमजीई 2023 का पेज ओपन हो जाएगा. यहां आपको इनफॉर्मेशन बुलेटिन, इमेज अपलोड करने की गाइडलाइन, एप्लिकेशन लिंक जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे. सबसे पहले इनफॉर्मेशन बुलेटिन/ FMGE 2023 Notification डाउनलोड करके पढ़ लें.
4- अब एप्लिकेशन लिंक पर जाएं. यहां स्क्रीन पर दिए गए दिशा-निर्देश का पालन करते हुए परीक्षा के लिए रजिस्टर करने के बाद अपनी फोटो अपलोड करें और फॉर्म भरकर सबमिट कर दें.
ये भी पढ़ें:
एडमिट कार्ड मिलते ही चेक करें जरूरी स्टैम्प, इनके बिना नहीं दे पाएंगे परीक्षा
बोर्ड परीक्षा में एक्सट्रा मार्क्स के लिए करना होगा ये काम, अभी से कर लें नोट
.
Tags: Abroad Education, Entrance exams, MBBS, Medical Education