FMGE Result: विदेश से MBBS करने के बाद भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस हासिल करना बहुत मुश्किल होता है
नई दिल्ली (FMGE Result, natboard.edu.in). हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए विदेश का रुख करते हैं. इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स रशिया, यूक्रेन और चीन में स्थित यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने जाते हैं (MBBS From Abroad). उसके बाद भारत में बतौर डॉक्टर प्रैक्टिस करने के लिए उन्हें FMGE परीक्षा देनी होती है.
एफएमजीई परीक्षा (FMGE Exam) का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार होती है. दिसंबर 2022 में होने वाली एफएमजीई परीक्षा 20 जनवरी 2023 को हुई थी. इसका रिजल्ट (FMGE Result) नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जा चुका है.
कठिन परीक्षा में कितने पास, कितने फेल
एफएमजीई परीक्षा को देश की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक माना जाता है. हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इसमें फेल हो जाते हैं. भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस हासिल करने के लिए उन्हें अगले सत्र की परीक्षा का इंतजार करना पड़ता है. हाल ही में जारी हुए रिजल्ट में 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस परीक्षा में करीब 9 हजार स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
अगले साल नहीं होगी FMGE परीक्षा
भारत सरकार की योजना के मुताबिक, अगले साल से नीट पीजी प्रवेश परीक्षा और एफएमजीई परीक्षा को खत्म किया जा सकता है (Doctor License Exam). सिर्फ यही नहीं, भारत से एमबीबीएस करने वाले स्टूडेंट्स को फाइनल ईयर की परीक्षा भी नहीं देनी होगी. इन तीनों परीक्षाओं को NExT परीक्षा (National Exit Test) में शामिल करने का प्लान बनाया जा रहा है.
54 महीनों में होता है MBBS
एमबीबीएस पूरा करने के लिए कम से कम 54 महीने लगते हैं. ऐसे देखा जाए तो किसी भी स्टूडेंट को नेक्सट परीक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा 5 मौके मिलेंगे. फिलहाल विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई करके आने वाले स्टूडेंट्स को भारतीय स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए अनगिनत मौके मिलते हैं. जो स्टूडेंट्स MBBS पूरा करने के 10 सालों के अंदर NExT परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे, वे कभी डॉक्टर नहीं बन पाएंगे.
ये भी पढ़ें:
सिर्फ 10 दिनों में भी कर सकते हैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी, मेरिट लिस्ट में आएगा नाम
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड कैसे मिलेगा? काम आएगी ये जानकारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abroad Education, Competitive exams, Entrance exams, MBBS