नई दिल्ली (GATE 2022, GATE Exam Pattern). गेट परीक्षा (GATE 2022) में सफल होने वाले उम्मीदवारों को देश के टॉप संस्थानों से एमटेक कोर्स (MTech Course) करने का अवसर हासिल होता है. सिर्फ यही नहीं, देश की कुछ जानी-मानी कंपनियां भी उम्मीदवारों के गेट स्कोर के आधार पर उनका चयन करती हैं (PSU Jobs). गेट परीक्षा 2022 का सिलेबस (GATE Exam Syllabus), एग्जाम पैटर्न (GATE Exam Pattern) व अन्य जरूरी बातें जानने के लिए आईआईटी खड़कगपुर (IIT Kharagpur) की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in चेक करते रहें.
इस साल गेट 2022 परीक्षा (GATE 2022 Exam) का आयोजन आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) द्वारा किया जा रहा है. इसलिए गेट परीक्षा का सिलेबस (GATE Exam Syllabus) व एग्जाम पैटर्न (GATE Exam Pattern) भी आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) ने ही जारी किया है. अभी तक की जानकारी के अनुसार, गेट परीक्षा 2022 (GATE 2022 Date) का आयोजन 5 फरवरी 2022 से 13 फरवरी 2022 तक किया जाएगा. हालांकि, देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के विस्तार को देखते हुए ज्यादातर छात्र इसे रद्द कराए जाने के पक्ष में हैं.
गेट परीक्षा के 2 नए विषय
इस साल GATE 2022 में दो नए विषय जोड़े गए हैं. इसमें एक विषय है नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग (Architecture and Marine Engineering) और दूसरा विषय है, जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग.
गेट 2022 परीक्षा पैटर्न (GATE Exam Pattern)
साल 2022 में होने वाली गेट परीक्षा की परफेक्ट तैयारी करने के लिए उसका एग्जाम पैटर्न जानना बहुत जरूरी है (GATE Exam Preparation Tips).
एग्जामिनेशन मोड- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Computer Based Test (Online))
परीक्षा की ड्यूरेशन- 3 घंटे
गेट 2022 में पेपर की कुल संख्या- 29
सेक्शन- जनरल एप्टिट्यूड (General Aptitude (GA))
कैंडिडेट द्वारा चुने गए विषय- प्रश्नों के प्रकार- बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions (MCQs))
प्रश्नों की संख्या- 65 प्रश्न (इनमें जनरल एप्टिट्यूड के 10 सवाल भी शामिल हैं)
टोटल अंक-100
ये भी पढ़ें:
GATE 2022: 5 फरवरी से शुरू होगी गेट 2022 परीक्षा, जानिए पूरा शेड्यूल
GATE 2022: इस तरह से करें गेट की तैयारी, परीक्षा क्रैक करने में मिलेगी मदद
गेट परीक्षा में होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
गेट परीक्षा 5 फरवरी 2022 से शुरू होकर 13 फरवरी 2022 तक चलेगी (GATE 2022 Date). परीक्षा हर दिन 2 पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) को ध्यान में रखते हुए परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करने, सीटिंग अरेंजमेंट दुरुस्त करने, पोस्टर व साइनबोर्ड डिसप्ले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Competitive exams, Entrance exams, Exam date, Jobs, Syllabus