होम /न्यूज /करियर /GATE 2023: गेट 2023 परीक्षा के लिए पेन-पेंसिल खुद लेकर जाएं, जानिए IIT कानपुर की गाइडलाइंस

GATE 2023: गेट 2023 परीक्षा के लिए पेन-पेंसिल खुद लेकर जाएं, जानिए IIT कानपुर की गाइडलाइंस

GATE 2023: आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस व एडमिट कार्ड gate.iitk.ac.in पर अपलोड किए हैं

GATE 2023: आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस व एडमिट कार्ड gate.iitk.ac.in पर अपलोड किए हैं

GATE 2023, gate.iitk.ac.in, IIT Kanpur: इस साल गेट परीक्षा की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को सौंपी गई है. 04 फरवरी 2023 को ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (GATE 2023, gate.iitk.ac.in, IIT Kanpur). गेट परीक्षा यानी ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 04 फरवरी 2023 से शुरू होगी. इस साल गेट परीक्षा (GATE Exam) का जिम्मा आईआईटी कानपुर को सौंपा गया है. गेट परीक्षा की गाइडलाइंस व अन्य जरूरी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर चेक की जा सकती हैं.

आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं (GATE Exam Guidelines). इसके एडमिट कार्ड भी आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं (GATE Admit Card). गेट परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए वे अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

नोट करें गेट 2023 परीक्षा की गाइडलाइंस
1- GATE परीक्षा के दिन सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ओरिजिनल, वैलिड फोटो पहचान पत्र लाना होगा. वैध फोटो आईडी कार्ड में पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस को शामिल किया जाता है.
2- GATE एडमिट कार्ड तभी मान्य माना जाएगा, जब उसमें फोटोग्राफ और हस्ताक्षर, दोनों बिल्कुल क्लियर हों. बेहतर रहेगा कि उम्मीदवार लेजर प्रिंटर का इस्तेमाल करके ए 4 आकार के पेपर पर एडमिट कार्ड प्रिंट करवाएं.
3- परीक्षा शुरू होने से कम से कम 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद उन्हें लॉगिन करने की परमिशन नहीं दी जाएगी. उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले लॉगिन करके गाइडलाइंस पढ़ना शुरू कर सकते हैं.
4- परीक्षा के दौरान संख्यात्मक गणना के लिए कंप्यूटर स्क्रीन पर एक वर्चुअल साइंटिफिक कैलकुलेटर डिसप्ले किया जाएगा. एग्जाम सेंटर के अंदर पर्सनल कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की मनाही है. उम्मीदवार परीक्षा हॉल में कोई चार्ट/ टेबल/ पेपर/ किताबें/ चादर/ भारी जेवर-आभूषण भी नहीं ला सकते हैं.
5- गेट परीक्षा में रफ काम करने के लिए हर उम्मीदवार को एक स्क्रिबल पैड दिया जाएगा. इस पर अपना नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर जरूर लिखें.
6- उम्मीदवारों को एक बार में सिर्फ एक स्क्रिबल पैड रखने की इजाजत दी जाएगी. अगर स्क्रिबल पैड भर जाता है तो वे पहले वाला पैड निरीक्षक को वापस करने के बाद दूसरा मांग सकते हैं. परीक्षा खत्म होने पर स्क्रिबल पैड निरीक्षक को लौटाना अनिवार्य है.
7- सभी उम्मीदवारों को पेन और पेंसिल खुद लेकर आना होगा. साथ में पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल और पॉकेट साइज हैंड सैनिटाइजर भी ला सकते हैं. इन चीजों के अलावा अन्य सामान लाने की अनुमति नहीं है.
8- अगर किसी उम्मीदवार के पास कोई प्रतिबंधित वस्तु पाई जाती है तो उसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा और आगे के लिए परीक्षा से बैन कर दिया जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है.
9- किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा खत्म होने से पहले एग्जाम सेंटर छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 10- अगर किसी क्षेत्र में आवाजाही पर प्रतिबंध है तो GATE एडमिट कार्ड का इस्तेमाल पास के तौर पर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:
नौकरी जाने से खुल गई महिला की किस्मत! जानें छंटनी में कैसे मिला डबल फायदा
अब 5 अनपढ़ों को पढ़ाकर ही मिलेगी डिग्री! नोट करें यूनिवर्सिटी के नए नियम

Tags: Competitive exams, IIT, Iit kanpur

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें