होम /न्यूज /करियर /General Knowledge : राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के बारे में कितना जानते हैं आप ? चेक करें अपनी नॉलेज

General Knowledge : राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के बारे में कितना जानते हैं आप ? चेक करें अपनी नॉलेज

General Knowledge : भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा 22 जुलाई 1947 को अंगीकार किया गया था. तिरंगा झंडा पहली बार 1906 में कल ...अधिक पढ़ें

    General Knowledge : भारत की आजादी और संप्रभुता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा को संविधान सभा ने 22 जुलाई 1947 को अपनाया था. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में समान अनुपात में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे हरे रंग की क्षैतिज पटि्टयां हैं. सफेद पट्‌टी के बीच में नीले रंग का चक्र बना है. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया जा रहा है. आइए जानते हैं भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से जुड़े कुछ जरूरी समान्य ज्ञान के बारे में-

    1. प्रश्न- राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय सबसे ऊपर कौन सा रंग रहता है ?
      उत्तर- केसरिया
    2. प्रश्न- वर्तमान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का डिजाइन किसने तैयार किया था
      उत्तर- पिंगली वेंकय्या ने
    3. प्रश्न- भारत के तिरंगे झंडे में चरखे की जगह चक्र कब अस्तित्व में आया?
      उत्तर- साल 1947 में
    4. प्रश्न- एक ध्वज न सिर्फ हमारी स्वतंत्रता बल्कि सभी लोगों की स्वतंत्रता का प्रतीक है, किसका कथन है ?
      उत्तर- पंडित जवाहर लाल नेहरू
    5. प्रश्न- भारत का पहला राष्ट्रीय ध्वज पहली बार कहां फहराया गया था ?
    6. उत्तर- 7 अगस्त 1906 को पारसी बागान चौक (ग्रीन पार्क) कोलकाता में। इस झंडे में लाल, पीले और हरे रंग की तीन क्षैतिज पटि्टयां थीं। जिसमें सबसे ऊपर हरे रंग की पट्‌टी पर कमल के फूल बने थे। बीच में पीली पट्‌टी पर वंदे मातरम लिखा था। जबकि सबसे निचली लाल रंग की पट्‌टी पर चांद और सूरज बने थे।
    7. प्रश्न-तिरंगा झंडा फहराते समय हमें कौन – सी मुद्रा में खड़े होना चाहिए ?
      उत्तर- सावधान मुद्रा में
    8. प्रश्न- सुप्रीम कोर्ट ने किस अनुच्छेद के तहत ध्वज फहराने के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में घोषित किया था?
      उत्तर- अनुच्छेद 19 (i)
    9. प्रश्न- देश में किस कानून के तहत तिरंगे को फहराने के नियम निर्धारित किए गए हैं?
      उत्तर- भारतीय ध्वज संहिता
    10. प्रश्न- हमारे राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात कितना है?
      उत्तर- ध्वज की लंबाई-चौड़ाई का अनुपात 3:2 है.

    भी पढ़ें…
    आपके पास है ये डिग्री/डिप्लोमा, तो बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट में मिलेगी नौकरी
    10वीं, ITI पास के लिए नेवी में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, करें आवेदन

    Tags: Government jobs, Indian National Flag, Tricolor flag

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें