होम /न्यूज /करियर /General Knowledge: क्या आपका दिमाग 5वीं पास से तेज चलता है? दीजिए कुछ आसान सवालों के जवाब

General Knowledge: क्या आपका दिमाग 5वीं पास से तेज चलता है? दीजिए कुछ आसान सवालों के जवाब

General Knowledge: ये सवाल 'कौन बनेगा करोड़पति शो में पूछे गए थे'

General Knowledge: ये सवाल 'कौन बनेगा करोड़पति शो में पूछे गए थे'

General Knowledge, Quiz Questions: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को काफी पसंद किया जाता ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (General Knowledge, Quiz Questions). ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज का भी सेक्शन होता है. इसके लिए उम्मीदवारों को करंट अफेयर्स (Current Affairs) से खास दोस्ती करने की सलाह दी जाती है. टीवी पर प्रसारित होने वाले क्विज शो भी काफी मददगार साबित होते हैं. इन्हीं में से एक शो है- ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati Questions).

टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन का प्रश्न पूछने का अंदाज हर किसी को पसंद आता है. आम दर्शक भी इस क्विज शो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं (Quiz Show). कोई मैसेज के जरिए अपने जवाब भेजकर पुरस्कार जीतता है तो कोई दोस्तों व परिजनों के साथ सही जवाब के लिए शर्त लगा लेता है. अगर आप खुद को पांचवीं पास से तेज समझते हैं तो दीजिए केबीसी के आसान सवालों के जवाब.

1- विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है?
A. 25 दिसंबर
B. 23 जून
C. 26 जनवरी
D. 5 जून
सही जवाब- 5 जून

2- विदेशी शब्द का विलोम क्या है?
A. स्ट्रेंजर
B. आउटलैंडर
C. मूल निवासी
D. एलियन
सही जवाब- मूल निवासी

3- चंबल नदी इनमें से किस नदी के साथ मिल जाती है?
A. बनास
B. गंगा
C. नर्मदा
D. यमुना
सही जवाब- यमुना

4- वायुमंडल में इनमें से कौन-सी गैस सबसे अधिक मात्रा में है?
A. ऑक्सीजन
B. नाइट्रोजन
C. कार्बन डाइऑक्साइड
D. लिथियम
सही जवाब- नाइट्रोजन

5- देश की पहली जलविद्युत परियोजना कहां शुरू हुई थी?
A. मुंबई
B. देहरादून
C. दार्जिलिंग
D. चेन्नई
सही जवाब- दार्जिलिंग

6- समुद्र के पानी से सीधी चढ़ाई वाले तट को क्या कहते हैं?
A. समुद्री क्लिफ
B. बीच
C. समुद्री केव
D. कटाव
सही जवाब- समुद्री क्लिफ

7- किस जानवर को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है?
A. ऊंट
B. बकरी
C. गाय
D. कुत्ते
सही जवाब- ऊंट

8- वायुमंडल की कौन सी गैस गर्मी को फंसाकर ग्रीनहाउस इफेक्ट पैदा करती है?
A. ऑक्सीजन
B. कार्बन डाइऑक्साइड
C. नाइट्रोजन
D. उपरोक्त सभी
सही जवाब- कार्बन डाइऑक्साइड

9- शेरशाह सूरी से युद्ध में हारने के बाद हुमायूं जिस देश में गया था, उसका वर्तमान नाम क्या है?
A. रूस
B. नेपाल
C. तिब्बत
D. ईरान
सही जवाब- ईरान

10- कार्टोग्राफर क्या बनाता है?
A. कार्टून
B. कैरिकेचर
C. मानचित्र
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
सही जवाब- मानचित्र

ये भी पढ़ें:
बढ़ रहा है मोबाइल पर किताबें पढ़ने का ट्रेंड, जानें फायदे और नुकसान
क्या UPSC इंटरव्यू में सभी सवालों के जवाब देना जरूरी है?

Tags: Amitabh, Amitabh bachchan, Competitive exams, Kaun banega crorepati, KBC, Quiz

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें