Republic Day 2023: दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड से पहले पार्किंग व प्रतिबंधित सामान की लिस्ट शेयर की है
नई दिल्ली (Republic Day 2023, General Knowledge). 26 जनवरी को भारतीय गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस साल गुरुवार, 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ (पहले राजपथ के तौर पर जाना जाता था) पर परेड का आयोजन किया जाता है (26 January Parade).
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं (Delhi Police Guidelines). परेड में शामिल होने वाले सभी विजिटर्स को इनका अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. दिल्ली पुलिस की गाइडलाइंस में ऐसी चीजों का विवरण दिया गया है, जिनको गणतंत्र दिवस परेड में ले जाने की मनाही है (Kartavya Path Parade).
गणतंत्र दिवस परेड में क्या न ले जाएं?
दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड काफी मशहूर है. इसमें शामिल होने के लिए काफी बड़ी संख्या में विजिटर्स आते हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए दिल्ली पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है.
1- खाने-पीने की कोई भी चीज़
2- बैग, ब्रीफकेस, पेन (कलम)
3- रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेप रिकॉर्डर
4- कोई भी ज्वलनशील पदार्थ (जिसमें आग लगने का खतरा हो)
5- डिजिटल डायरी, Palm Top कंप्यूटर, आईपैड
6- रिमोट कंट्रोल वाली कार की चाबी
7- थर्मस, पानी की बोतल, कैन/पाउच
8- छाता, खिलौने वाली बंदूक
9- एल्कोहॉल, परफ्यूम, स्प्रे
10- चाकू, कैंची, ब्लेड, रेजर, तार
11- कैमरा, दूरबीन, हैंडीकैम
12- सिक्के
13- हथियार, गोला-बारूद, पटाखे
14- सिगरेट, बीड़ी, लाइटर, माचिस की डिब्बी, लेजर लाइट
15- कटार, तलवार, पेंचकस आदि
यहां मिलेगी पार्किंग की सुविधा
जो लोग अपनी कार या अन्य साधनों से गणतंत्र दिवस परेड देखने आ रहे हैं, उन्हें कनॉट प्लेस की पालिका पार्किंग और जेएलएन स्टेडियम (JLN Stadium) में गाड़ियां पार्क करने की सुविधा मिलेगी (26 January Parking). वैध टिकट या पास साथ लाने वाले विजिटर्स को ही एंट्री दी जाएगी. क्यूआर कोड (QR Code) के जरिए टिकट/पास को वेरिफाई किया जाएगा (26 January Parade Tickets).
ये भी पढ़ें:
गणतंत्र दिवस पर ऐसे तैयार करें अपना भाषण, सालों तक याद रखेंगे लोग
ये परीक्षार्थी नहीं दे पाए हैं सेशन 1 एग्जाम, जानिए अब क्या करना होगा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi police, Republic day, Republic Day Parade, दिल्ली