Bihar Board Class 12 Result 2021: बिहार इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी.
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) यानी बीएसईबी ने इंटर की परीक्षा (Bihar Inter Result 2021) के नतीजों का ऐलान कर दिया है. बिहार में एक बार फिर से 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है, यही कारण है कि कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकाय में बेटियों का दबदबा रहा है. बिहार में इस बार इंटर के नतीजों में जिन जिलों से लड़कियां टॉपर बनी है उनमें नालंदा औरंगाबाद और खगड़िया शामिल है.
कला के टॉपर में जमुई जिले के सिमुलतला के छात्र भी संयुक्त रूप से शामिल होने का मौका मिला है. आर्ट्स टॉपर मधु कुमारी जहां खगड़िया जिले की रहने वाली हैं वहीं संयुक्त टॉपर बने कैलाश जमुई जिला के सिमुलतला के पढ़ने वाले हैं. विज्ञान टॉपर सोनाली सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा की रहने वाली हैं जिन्हें 94.2 फ़ीसदी अंक प्राप्त हुआ है जबकि कॉमर्स में भी 94.2 अंक पाने वाली सुगंधा कुमारी बिहार के औरंगाबाद जिले की रहने वाली हैं.
बिहार में इंटर के नतीजों में आर्टस में 77.97 प्रतिशत, वाणिज्य में 91.48 प्रतिशत औक साइंस में 76.28 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. बिहार में इस बार 13 लाख 40 हजार में कुल 10 लाख 45 हजार 950 परीक्षार्थी उतीर्ण घोषित किए गए हैं. पिछले साल भी बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा के रिजल्ट जारी करने में तत्परता दिखाई थी. साल 2020 में बोर्ड ने परीक्षा समाप्ति के 43 दिन के भीतर ही रिजल्ट दे दिया था. इस साल सिर्फ 40 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar intermediate result, Bihar intermediate results, PATNA NEWS
रोहन मेहरा से किश्वर मर्चेंट तक, ऑन स्क्रीन निभाया भाई-बहन का किरदार, रियल लाइफ में एकदूजे से कर बैठे प्यार
19 की उम्र में उठ गया सिर से पिता का साया, पैसा कमाने मीलों चलते थे पैदल, बेहद गरीबी में बीता एक्टर का बचपन
हार्दिक पंड्या ने नहीं मानी चयनकर्ताओं की बात! बिना मैच खेले वापस घर लौटने को मजबूर हुआ स्टार बल्लेबाज