होम /न्यूज /करियर /GK Questions : भर्ती परीक्षाओं में संविधान, भूगोल, सांइस से पूछे जाते हैं जीके के ऐसे सवाल, जवाब भी जानें

GK Questions : भर्ती परीक्षाओं में संविधान, भूगोल, सांइस से पूछे जाते हैं जीके के ऐसे सवाल, जवाब भी जानें


GK : भारत का राष्ट्रपति तीनों सेनाओं का सुप्रीम कमांडर होता है.

GK : भारत का राष्ट्रपति तीनों सेनाओं का सुप्रीम कमांडर होता है.

GK Questions : सरकारी भर्ती परीक्षाओं में इतिहास, राजनीति, संविधान, भूगोल, कला, संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों से सामा ...अधिक पढ़ें

GK Questions, GK Questions For Govt Jobs Exam, GK Questions for Competitive Exams: जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है. जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है. जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं. इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं. ये करंट अफेयर्स की तरह बदलते नहीं. इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है. हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं.

प्रश्न-1. संविधान में कितने तरह की न्यायिक याचिका हैं ?
उत्तर- संविधान में पांच तरह की न्यायिक याचिकाएं हैं- बन्दी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus), परमादेश (Mandamus), निषेध (Prohibition), प्रमाणपत्र
(Certiorari) और अधिकार-पृच्छा (Quo-Warranto).

प्रश्न-2. भारत में राष्ट्रपति का पद कितने समय तक खाली रह सकता है ?
उत्तर-6 माह तक

प्रश्न-3. किस ग्रह के अधिकतम उपग्रह हैं ?
उत्तर-बृहस्पति

प्रश्न-4. चंद्रमा के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
उत्तर- सिलिनोलॉजी

प्रश्न-5. विश्व वन्य जीवन निधि (वर्ल्ड वाइल्ड फंड) का प्रतीक चिन्ह है ?
उत्तर- जायंट पांडा

प्रश्न-6. अम्लीय वर्षा किस कारण होती है ?
उत्तर-सल्फर डाइऑक्साइड SO2 और नाइट्रोजन ऑक्साइड NO2 के कारण

प्रश्न-7. भारत का पहला हिंदी समाचार पत्र कौन सा है ?
उत्तर- उदंत मार्तंड (30 मई 1826 से 4 दिसंबर 1827)

प्रश्न-8. मनुष्य के कान में कितनी हडि्डयां होती हैं ?
उत्तर- तीन हडि्डयां

प्रश्न-9. किस देश के पास सबसे अधिक द्वीप हैं ?
उत्तर- स्वीडन के पास 221,800 द्वीप हैं.

प्रश्न-10. बरमूडा ट्रैंगिल कहां स्थित है ?
उत्तर- उत्तरी अटलांटिक महासागर में

ये भी पढ़ें 

GK Questions : किसने किया था ईमेल का आविष्कार ? पढ़ें बैंकिंग और SSC जैसी परीक्षाओं के लिए जरूरी सवाल-जवाब

GK Questions : सचिन तेंदुलकर की आटोबायोग्राफी का क्या है नाम ? पढ़ें SSC, बैंकिंग परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान

Tags: Bank Job, Competitive exams, Education, Job and career, SSC exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें