होम /न्यूज /करियर /GK Questions : भारत की कौन सी जनजाति दिवाली पर मनाती है शोक?

GK Questions : भारत की कौन सी जनजाति दिवाली पर मनाती है शोक?


GK : गदर पार्टी की स्थापना अमेरिका में हुई थी.

GK : गदर पार्टी की स्थापना अमेरिका में हुई थी.

GK Questions : जनरल नॉलेज के प्रश्न भर्ती परीक्षाओं में जरूर पूछे जाते हैं. यदि आप भी सरकारी नौकरी पाने की राह आसान करन ...अधिक पढ़ें

GK Questions, GK Questions For Govt Jobs Exam, GK Questions for Competitive Exams: जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है. जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है. जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं. इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं. ये करंट अफेयर्स की तरह बदलते नहीं. इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है. हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं.

1. बारिश की बूंद क्यों होती है गोलाकार, क्यांकि-
(A) बहुत ऊंचाई से गिरती है
(B) हवा में प्रतिरोध होता है
(C) जल में पृष्ठ तनाव होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C) जल में पृष्ठ तनाव होता है

2. बिजल के बल्ब का फिलामेंट किस धातु से बना होता है ?
(A) मैग्नीशियम का
(B)नाइक्रोम का
(C) लोहे का
(D) टंगस्टन का
उत्तर-(D) टंगस्टन का

3. भारत के 12वें प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) चंद्रशेखर
(B) देवगौड़ा
(C) आईके गुजराल
(D) एबी वाजपेयी
उत्तर-(B) देवगौड़ा

4. कौन सी जनजाति दिवाली को शोक का त्योहार मानती है ?
(A) खासी
(B) मुंडा
(C) भील
(D) थारू
उत्तर-(D) थारू जनजाति

5. गदर पार्टी कहां स्थापित की गई थी ?
(A) अफगानिस्तान
(B) बर्मा
(C) चीन
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

5. गदर पार्टी कहां स्थापित की गई थी ?
(A) अफगानिस्तान
(B) बर्मा
(C) चीन
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर- (D) संयुक्त राज्य अमेरिका

6. भारतीय संविधान का कौन सा भाग इसकी आत्मा कहलाता है ?
(A) मूल अधिकार
(B) नीति निदेश तत्व
(C) उद्देशिका
(D) सार्वधनिक उपचारों का अधिकार
उत्तर- (C) उद्देशिका

6. भारतीय संविधान का कौन सा भाग इसकी आत्मा कहलाता है ?
(A) मूल अधिकार
(B) नीति निदेश तत्व
(C) उद्देशिका
(D) सार्वधनिक उपचारों का अधिकार

7. गंगा घाटी में धान की खेती का प्राचीनतम प्रमाण कहां से मिला है ?
(A) लहुरादेव
(B) सेनुवार
(C) सोहगौरा
(D) कौशांबी
उत्तर-(A) लहुरादेव

8. कब मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस
(A) 9 जनवरी
(B) 1 फवरी
(C) 12 मार्च
(D) 16 अगस्त
उत्तर-(A) 9 जनवरी

9. किसका जन्म दिवस डॉक्टर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है
(A) डॉ. बिधान चंद्र रॉय
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A) डॉ. बिधान चंद्र रॉय

10. कबीर दास के गुरु कौन थे
(A) रामानंद
(B) रामानुज
(C) वल्लभाचार्य
(D) नामदेव
उत्तर-(A) रामानंद

ये भी पढ़ें-
ये 5 महिलाएं 22 साल की उम्र में UPSC पास कर बनीं IAS
Medical Education : बनना चाहते हैं डॉक्टर, पूरी दुनिया में इससे सस्ती MBBS की पढ़ाई कहीं और नहीं

Tags: Competitive exams, Good news, Jobs news, SSC exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें