इसके अंतर्गत भारत में चल रहे वैज्ञानिक शोधों की जानकारी का प्रसार कुछ ऐसे किया जाएगा जो रोचक हो तथा देश के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष से संबंधित सभी भागीदारों को आसानी से समझ में आ जाए.
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखे लेखन प्रतियोगिता की शुरुआत की है. इस प्रतियोगिता का नाम अवसर रखा गया है. यहां अवसर का अर्थ शोध की अभिव्यक्ति के लिए लोखन कौशल को प्रोत्साहन देना है. यह भारत सरकार की तरफ से एक अनोखी पहल है. इसके अंतर्गत भारत में चल रहे वैज्ञानिक शोधों की जानकारी का प्रसार कुछ ऐसे किया जाएगा जो रोचक हो तथा देश के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष से संबंधित सभी भागीदारों को आसानी से समझ में आ जाए.
शोध कार्यों को लैब से लोगों तक पहुंचाना
विज्ञान संचार के पूर्ण वातावरण को सशक्त बनाने और समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करने के उद्देश्य से डीएसटी, पीएचडी शोधार्थियों तथा पोस्ट डॉक्टोरल फैलो (पीडीएफ) से रोचक और बोधगम्य लेख आमंत्रित करता है. डीएसटी, पीएचडी शोधार्थियों तथा पोस्ट डॉक्टोरल फैलो रिसर्चरों के लिए यह एक एसी प्रतियोगिता है जो अपने शोध कार्यों को लैब से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं.
पहला पुरस्कार 1 लाख रुपए का रखा गया है
इस प्रतियोगिता में आवेदन करने की तिथि 15 अगस्त 2019 से शुरू होकर 30 सितंबर 2019 तक चलेगी. पीएचडी शोधार्थियों के लिए पहला पुरस्कार 1 लाख रुपए का रखा गया है. वहीं दुसरा पुरस्कार 50 हजार और तीसरा पुरस्कार 25 हजार का रखा गया है. इसके अलावा 100 चयनित प्रविष्टियों को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. वहीं पोस्ट डॉक्टोरल फैलो के लिए एक उत्कृष्ट लेख को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे जबकि 20 चयनित प्रविष्टियों को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. इस कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए www.awsar- dst.in पर लॉगइन करें.
.
Tags: Lifestyle
सलमान नहीं, 'मैंने प्यार किया' से ये एक्टर बनता रातोंरात स्टार, कौन था भाईजान को स्टारडम दिलाने वाला हीरो?
दुनिया का सबसे गरीब और बदहाल देश, गरीबी क्या होती यहां पता चलता, 50 रुपये रोज भी नहीं कमा पाता एक आदमी
सड़को से नहीं आपकी मैमोरी से भी गायब हो चुकी हैं ये कारें, तस्वीर देख यादें हो जाएंगी ताजा, कुछ तो आपके पास भी होंगी