gujarat Board Result
GSEB HSC Result 2019: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड या GSHSEB अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Gujarat 12th Board परीक्षा के साइंस स्ट्रीम के नतीजे 9 मई को जारी कर सकता है. गुजरात बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर नतीजों की घोषणा करेगा. बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर 9 मई को सुबह 8 बजे ही साइंस स्ट्रीम के नतीजे जारी कर देगा. गुजरात बोर्ड ने 7 मार्च से 16 मार्च 2019 के बीच परीक्षा आयोजित की थी.
बोर्ड, 12वीं कक्षा के सभी स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे अलग-अलग जारी करेगा. साइंस स्ट्रीम के नतीजों के बाद आर्ट्स और कॉमर्स के परिणाम मई के आखिरी सप्ताह में जारी होंगे.
GSEB HSC Result 2019: ऐसे चेक करें
1. आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
2. वहां रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक ‘result’ पर क्लिक करें.
3. अब आप ‘HSC Science result 2019' पर क्लिक करें.
4. लॉगइन विंडो खुलेगा. यहां आप अपना क्रेडेंशियल एंटर करें.
5. अब आप ‘Submit’ बटन प्रेस करें.
6. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
7. उसे डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उसका प्रिंटआउट भी लें.
पिछले साल 72.99% छात्रों ने गुजरात बोर्ड परीक्षा पास की थी. गुजरात बोर्ड इस साल साइंस स्ट्रीम के नतीजे पहले जारी करेगा. उसके बाद कॉमर्स और आर्ट्स के GSEB 12th result 2019 के नतीजे मई के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें :
Rajasthan Board 12th Result 2019: News18 Hindi पर डायरेक्ट देखें अपना 12th का रिजल्ट, यहां क्लिक करें
मार्क्स से नहीं हैं खुश, रीचेकिंग के लिए ऐसे करें अप्लाई
CBSE 12th result 2019: टॉपर्स की लिस्ट में तीसरे स्थान में शामिल रोहिणी की महक
CBSE Board 12th Topper 2019: रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई कर गुरुग्राम की लावन्या ने दिव्यांग श्रेणी में किया टॉप
CBSE 12th result 2019: सीबीएसई सेकंड टॉपर गौरांगी का ये है फ्यूचर प्लान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 10th Board result, 12th Board exam, Board Results, Gujarat, Gujarat Board Result, Gujarat news