हरियाणा बोर्ड ने साल 2021 में आठवीं क्लास के छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड एग्जाम आयोजित करने का अहम फैसला लिया है. बोर्ड ने इसके लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया, राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार हरियाणा आरटीई नियम 2011 में संशोधन कर प्रदेशभर में आठवीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड एग्जाम आयोजित कराया जाएगा.
दिलचस्प बात है कि ऐसा 11 साल बाद होगा जब हरियाणा बोर्ड आठवीं क्लास के छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड एग्जाम आयोजित कराएगा. इससे पहले साल 2010 में आठवीं बोर्ड के एग्जाम आयोजित किए गए थे. तब प्रदेशभर में 3 लाख 67 हजार 247 स्टूडेंट्स ने आठवीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था. खास बात ये है कि इनमें से 3 लाख 44 हजार 698 स्टूडेंट्स पास हुए थे.
बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने इस साल दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी, जिनका नतीजा हाल ही में जारी किया गया है. इस साल कोरोना वायरस की वजह से रिजल्ट जारी करने में देरी हुई. कोरोना की वजह से दसवीं क्लास का साइंस का पेपर लंबित था. बोर्ड ने पहले परीक्षा रद्द करने का फैसला किया, लेकिन बाद में रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया और स्टूडेंट्स को ये विकल्प दिया कि वे चाहें तो बाद में साइंस का पेपर दे सकते हैं.
इस साल दसवीं का रिजल्ट दस जुलाई को घोषित किया गया. कुल पास परिणाम 64.59 प्रतिशत रहा. परीक्षा में 3,37,691 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया, जिनमें से 2,18,120 पास हुए. वहीं, 21 जुलाई को जारी किए गए 12वीं के नतीजे अच्छे रहे. कुल 2,12,693 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जिसमें से 1,70,881 पास हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 06, 2020, 15:54 IST