हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक मानव संसाधन विभाग बनाने की घोषणा की है, जाे राज्य के युवाओंं की रोगगार संबंधित परेशानियों को सुलझाएगा और रोजगार के नये रास्ते भी निकालेगा. मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कुरुक्षेत्र के करीब शाहबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह विभाग ना केवल युवाओं को नौकरी के लिये मार्गदर्शन देगा, बल्कि यह रोजगार के नये रास्ते भी खोलेगा. इससे पहले लाडवा में मनोहरलाल खट्टर ने कहा था कि सरकार ने सरकारी स्कीम का लाभ हरियाणा के हर घर को मिला है. सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हरियाणा हर घर इन स्कीम्स से लाभांवित हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल महिलाओं के लिये नौ नये कॉलेज शुरू किए जाएंगे. जिससे कि उन्हें अपने घर के पास ही शिक्षा प्राप्त हो.
बता दें कि हाल ही में, हरियाणा में ऑटो सेक्टर से बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री की मानव संसाधन विभाग बनाने की घोषणा, उन उम्मीदवारोंं को राहत की सांस जरूर देगी जो नौकरी जाने के बाद अब दोबारा जॉब की तलाश कर रहे हैं.
दूसरी ओर अक्टूबर के दौरान हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसे लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंंह ने इसी रविवार को बीजीपी की जन आर्शीवाद यात्रा की शुरुआत की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जन आर्शीवाद यात्रा के तहत ही जनसभाओं को संबोधित करने हुए ही मानव संसाधन विभाग शुरू करने की घोषणा की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 20, 2019, 12:02 IST