इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए होते हैं ये एग्जाम.
Income Tax Officer: सरकारी नौकरी में इनकम टैक्स ऑफिसर की काफी ओहदे वाली नौकरी होती है. इस लोकप्रिय नौकरी को पाने के लिए हर साल हजारों युवा आवेदन करते हैं और इसकी तैयारी करते हैं. इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए युवा अभ्यर्थियों को कड़ी मेहतन के साथ लगन से तैयारी करनी होती है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताने जा रहे हैं कि इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए क्या जरूरी योग्यता है और इसमें कितनी सैलरी मिलती है.
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए दो तरीके हैं. युवा अभ्यर्थी यूपीएससी यानी सिविल सेवा परीक्षा या एसएससी सीजीएल (SSC CGL) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन दोनों में किसी भी एक परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की योग्यता प्राप्त कर लेते हैं. हालांकि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होता है कि यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए उन्हें इंडियन रेवेन्यू ऑफिसर (IRS) का ऑप्शन चुनना होगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल होना होता है.
Income Tax Officer: इनकम टैक्स अधिकारी के लिए जरूरी योग्यता
उम्मीदवारों के पास इनकम टैक्स अधिकारी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
Income Tax Officer: इनकम टैक्स अधिकारी के लिए उम्र सीमा
SSC CGL के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 17 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 33 वर्ष हो सकती है. वहीं यूपीएससी परीक्षा के लिए 21 से 32 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 37 वर्ष हो सकती है.
Income Tax Officer: इनकम टैक्स अधिकारी की सैलरी
इनकम टैक्स अधिकारी की शुरूआती सैलरी 40 से 60 हजार तक होती है. इसके साथ कई तरह की सुविधाएं भी मितली हैं. समय के साथ ये सैलरी बढ़ती जाती है.
.
Tags: Career Tips, Exam news, Job news
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल
2 सीक्वल और 1 रीमेक, क्या अक्षय से फ्लॉप एक्टर का टैग हटाएंगी ये 5 फिल्में? 'पठान' से भी अधिक एक्शन फिल्म का बजट