होम /न्यूज /करियर /Diploma in Taxation Law: डिप्लोमा इन टैक्सेशन लॉ करें, करियर बनाएं शानदार, कोर्स से जुड़ी हर डिटेल

Diploma in Taxation Law: डिप्लोमा इन टैक्सेशन लॉ करें, करियर बनाएं शानदार, कोर्स से जुड़ी हर डिटेल

diploma in taxation law: टैक्सेशन लॉ में डिप्लोमा ऐसा कोर्स है जो एकाउंटिंग और कॉमर्स से संबंध रखता है

diploma in taxation law: टैक्सेशन लॉ में डिप्लोमा ऐसा कोर्स है जो एकाउंटिंग और कॉमर्स से संबंध रखता है

Diploma in Taxation Law: टैक्सेशन लॉ में डिप्लोमा ऐसा कोर्स है जो एकाउंटिंग और कॉमर्स से संबंध रखता है. इस कोर्स के अं ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इसमें डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्सेस, फाइनेंशियल अकाउंटिंग और ऑडिटिंग के बारे में प्रैक्टिकल कराया जाता है.
इसका पूरा पाठ्यक्रम फाइनेंस तथा एकाउंटिंग के बारे में होता है.

Diploma in Taxation Law: देश की आर्थिक तरक्की के लिए टैक्सेशन बहुत जरूरी है और  अगर कोई भी टैक्सेशन लॉ में अपना करियर बनाना चाहता है तो उसके लिए डिप्लोमा बेहतर ऑप्शन है.  टैक्सैशन लॉ में डिप्लोमा को करने के बाद बहुत से जॉब होते हैं. डिप्लोमा इन टैक्सेशन लॉ एक प्रोफेशनल कोर्स है. इसका पूरा पाठ्यक्रम फाइनेंस तथा एकाउंटिंग के बारे में होता है.  इस कोर्स में टैक्सेशन के बारे में बेसिक जानकारियां दी जाती है.  साथ ही अकाउंटिंग तथा फाइनेंस की थ्योरी, प्रैक्टिकल, डायरेक्ट व इन्डरेक्ट टैक्स की ट्रेनिंग दी जाती है.

टैक्सेशन लॉ कोर्स क्या है
टैक्सेशन लॉ में डिप्लोमा ऐसा कोर्स है जो एकाउंटिंग और कॉमर्स से संबंध रखता है.  इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्सेस, फाइनेंशियल अकाउंटिंग और ऑडिटिंग के बारे में प्रैक्टिकल और थियोरेटिकल पढ़ाई कराई जाती है. टैक्सेशन में डिप्लोमा हासिल करने के बाद उम्मीदवार को सरकारी और निजी विभागों में काम करने के अवसर मिल जाता हैं.  इस कोर्स की अवधि 1 साल या 2 सेमेस्टर है.

कोर्स के लिए योग्यता
-12वीं कक्षा कॉमर्स विषय के साथ पास.
-कॉमर्स विषय से ग्रेजुएटके छात्रों को वरीयता.
-तार्किक सोच के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल्स भी अच्छा.
-अंग्रेजी के साथ-साथ कंप्यूटर स्किल्स भी अच्छा.

एडमिशन प्रोसेस
इस कोर्स को प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लेकर डायरेक्टिव कोर्स को कर सकते हैं. साथ ही सरकारी कॉलेज के माध्यम से इस कोर्स को कर सकते हैं. सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास कर भी लेते हैं. जिसके बाद काउंसलिंग होती है और काउंसलिंग के द्वारा जो आपके नंबर एंट्रेंस एग्जाम में आते हैं उनके आधार पर कॉलेज दिया जाता है. अगर अम्बर अच्छे आए हो तो अपने नजदीक भी कॉलेज मिल सकता है जहां से कोर्स कर सकते हैं.

यहां से कोर्स कर सकते हैं
-दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स नई दिल्ली
-सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता
-अन्नामलाई यूनिवर्सिटी तमिलनाडु
-सेंट जोसेफ कॉलेज बेंगलोर
-क्रिस्ट यूनिवर्सिटी
-आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ

ये भी पढ़ें-
SSC Constable GD 2022 : कांस्टेबल जीडी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 24000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती
DRDO CEPTAM 2022 : डीआरडीओ में स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर 1000 से अधिक वैकेंसी, 7 नवंबर से शुरू होगा आवेदन

Tags: Basic Education Department, Career, Career Guidance, Education news, Job and career, Online Education App, Top 10 career tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें