UPSC Prelims Exam: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए टारगेट सेट करना जरूरी है
नई दिल्ली (UPSC Exam, UPSC Prelims Exam, Civil Services Exam). अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल कर देश के टॉप नौकरशाहों की लिस्ट में शामिल होना चाहते हैं तो इस परीक्षा के तीनों चरणों के लिए एक व्यावहारिक रणनीति बनाना जरूरी है (Sarkari Naukri Tips). यह क्रिकेट मैच की तरह है, जिसमें विरोधी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए जीत के लिए रनों का एक निश्चित लक्ष्य दे दिया है. आपके लिए इस लक्ष्य को हासिल करना पर्याप्त होना चाहिए, फिर चाहे यह कितना ही छोटा लक्ष्य क्यों न हो.
इसी पृष्ठभूमि में मैं यहां प्रारंभिक परीक्षा यानी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC Prelims Exam) के टारगेट मार्क्स तथा उस टारगेट तक पहुंचने के कुछ महत्वपूर्ण पड़ावों के बारे में बताने जा रहा हूं. यह मैं सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए कह रहा हूं क्योंकि इनका लक्ष्य सर्वाधिक होता है (UPSC Success Tips). इन बातों पर अमल करके आप यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC Prelims Exam) आसानी से पास कर सकते हैं.
कैसे बनाएं प्रीलिम्स का टारगेट?
पिछले साल यूपीएससी प्रीलिम्स का कट ऑफ सिर्फ 46.25 प्रतिशत रहा. क्या आपको इस साल के लिए भी अपना लक्ष्य इतना ही बनाना चाहिए? आमतौर पर परीक्षार्थी ऐसा ही करते हैं. पिछले चार सालों से जो ऐसा करते आ रहे हैं, उन्हें इससे कोई नुकसान भी नहीं उठाना पड़ा है. लेकिन मैं काफी जोर देकर कहना चाहूंगा कि आपको ऐसा करने का गलत निर्णय बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए. मेरी समझ से इस स्कोर को आपको अब तक का रिकॉर्ड न्यूनतम स्कोर मानकर चलना चाहिए.
प्रीलिम्स के लिए जरूरी है इतना टारगेट
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम टारगेट 50% स्कोर करने का होना ही चाहिए. हालांकि मुझे यह स्कोर भी थोड़ा बॉर्डर लाइन जैसा लगता है क्योंकि ज्यादातर सालों में यह इससे ज्यादा ही रहा है. इसलिए यह स्कोर भी मुझे थोड़ा रिस्क जोन वाला लगता है. फिर भी आप बहुत हताश न हों, ज्यादा तनाव और दबाव में न आ जाएं, इस दृष्टि से मैंने फिलहाल इतने की बात कही है. इस लक्ष्य के साथ आप पूरे आत्मविश्वास के साथ तैयारी कर सकेंगे. समय बीतने के साथ अपना टारगेट 5 प्रतिशत बढ़ाते जाएं.
परीक्षा से पहले दूर भगाएं डर
मुझे नहीं मालूम कि इससे पहले आप कितनी बार प्री में बैठ चुके हैं और उनमें आपका स्कोर क्या रहा है. अगर आप अभी तक इसमें एक बार भी सफल नहीं हो पाए हैं और यह आपका अंतिम चांस है, तब भी पूरे उत्साह के साथ इसकी तैयारी करें. बेहतर होगा कि आप समय-समय पर पिछले साल की परीक्षा में नौवीं रैंक हासिल करने वाली अपाला मिश्र को याद कर लें. यह सफलता उन्हें तीसरी बार में मिली थी. आप सिविल सर्वेंट तभी बन पाएंगे, जब एक ही वर्ष की परीक्षा के तीनों चरणों में सफल होंगे. इसके लिए सिर्फ एक अटेंप्ट ही काफी होता है.
तो क्यों नहीं आप इसे अपना अंतिम अटेंप्ट मानकर टारगेट ऊंचा रखकर तैयारी में जुट जाएं!
डॉ० विजय अग्रवाल
(लेखक पूर्व सिविल सर्वेंट और afeias के संस्थापक हैं)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Civil Services, UPSC, Upsc exam, सरकारी नौकरी
हल्के से झुके क्यों होते हैं Window AC? जिनके घरों में दशकों से एसी, उन्हें भी नहीं इस बात का ज्ञान
साउथ एक्ट्रेस के लिए दूसरे पति ने कही दिल की बात, कहा- 'दर्द के बिना जीवन नहीं...', महालक्ष्मी ने दिया जवाब
विराट कोहली ने 56 शतक लगाने बैटर को बताया ‘सबसे खराब’, कहा- पहली गलती हो जाती है, लेकिन दोबारा...