HP Board 10th Result 2019: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. 60.79 प्रतिशत पास हुए. बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया है. HPBOSE 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट सबसे पहले देखने के लिए छात्र
न्यूज18 हिन्दी पर भी आ सकते हैं.
न्यूज18 हिन्दी पर बिना किसी परेशानी के छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें
न्यूज18 हिन्दी की वेबसाइट पर आना है और वहां हिमाचल प्रदेश बोर्ड पर क्लिक करें.
बता दें कि हमीरपुर जिले के अर्थव ठाकुर ने 98.71% अंक हासिल कर राज्य में टॉप किया है. बता दें कि सेकेंड टॉपर इस बार 98.57% अंकों के साथ तीन स्टूडेंट- मंडी के रहने वाले पारस,बिलासपुर के ध्रुव शर्मा, मंडी की ही रहने वाली रिद्धि शर्मा हैं. थर्ड टॉपर 98.43% अंकों के साथ शिमला की रहने वाली कोंपल जिंटा हैं.
दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर एंटर करें. आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे. इसके अलावा छात्र ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org, hpresults.nic.in पर भी देख सकते हैं.
HPBOSE टॉप-10 की लिस्ट:
1.अथर्व ठाकुर, हमीरपुर
2. पारस, मंडी
3. ध्रुव शर्मा, बिलासपुर
4. रिद्धि शर्मा, मंडी
5. कोंपल जिंटा, शिमला
6. साक्षी, हमीरपुर
7. रुचिरा सिंह कांगड़ा
8. मन्नत राणा, कांगड़ा
9. कृतिका ठाकुर, कांगड़ा
10. लोकेश्वरी, मंडी
कैसे रहे इस साल 12वीं के नतीजे:
इससे पहले HPBOSE ने सीनियर सेकेंडरी, क्लास 12 परीक्षा के नतीजे 23 अप्रैल को जारी किए हैं. 12वीं की परीक्षा में करीब 95,492 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 62.01 प्रतिशत सफल रहे. HPBOSE क्लास 12वींं के कुल 16,121 छात्रों ने इस साल कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है. इस साल कुल 49136 लड़कों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जिसमें 28,375 पास हुए. इस साल परीक्षा के लिए रजिस्टर करने वाली लड़कियोंं की संख्या 45,784, जिसमें 30,574 पास हुईं.
यह भी पढ़ें :
HP Board 12th Result 2019: अशमिता ने किया टॉप, जानिए कॉमर्स,आर्ट्स और साइंस में कौन बना Topper
HP Board Result 2019: News18 Hindi पर डायरेक्ट देखें अपना HPBOSE 10th का रिजल्ट
करियर और जॉब्स से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal pradesh, Himachal pradesh news, Hp board result, HPBOSE
FIRST PUBLISHED : April 29, 2019, 12:30 IST