होम /न्यूज /करियर /IAS Tina Dabi News: इस वीकेंड मिल सकता है टीना डाबी से मुलाकात का मौका, जानें कैसे

IAS Tina Dabi News: इस वीकेंड मिल सकता है टीना डाबी से मुलाकात का मौका, जानें कैसे

IAS Tina Dabi News: जैसलमेर की डीएम टीना डाबी ने शहर में होने वाले खास कार्यक्रम के लिए इनवाइट किया है

IAS Tina Dabi News: जैसलमेर की डीएम टीना डाबी ने शहर में होने वाले खास कार्यक्रम के लिए इनवाइट किया है

IAS Tina Dabi News, Desert Festival Jaisalmer 2023: चटक रंगों, संस्कृति, खान-पान और इतिहास के लिए मशहूर राजस्थान के शहर ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (IAS Tina Dabi News). राजस्थान में बसा जैसलमेर शहर ‘गोल्डन सिटी’ (Golden City) के तौर पर मशहूर है. देश की सबसे मशहूर महिला आईएएस अफसरों में से एक टीना डाबी इस जिले की कलेक्टर हैं. जैसलमेर में इन दिनों ‘डेजर्ट फेस्टिवल’ (Desert Festival Jaisalmer 2023) का आयोजन किया जा रहा है.

जैसलमेर के इस डेजर्ट फेस्टिवल में म्यूजिकल नाइट, एयर वॉरियर ड्रिल समेत कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे (Jaisalmer Events 2023). आईएएस टीना डाबी ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस खास इवेंट का इनवाइट शेयर कर सभी को वहां आने के लिए आमंत्रित किया है (IAS Tina Dabi Instagram). वहां उनसे मुलाकात होने पर आप करियर गाइडेंस ले सकते हैं.

जैसलमेर में 3 दिन होगा खास कार्यक्रम
आईएएस टीना डाबी के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, यह कार्यक्रम 03 फरवरी 2023 से शुरू हुआ है और 05 फरवरी 2023, रविवार को खत्म होगा. 04 फरवरी, शनिवार को इसमें कई तरह के कार्यक्रम होंगे. इसमें भाग लेने वाले लोगों को ऊंट सजाने का मौका भी मिलेगा. वहीं, 05 फरवरी को म्यूजिकल नाइट में अंकित तिवारी, शनमुख प्रिया और सलमान (इंडियन आइडल फेम) हिस्सा लेंगे.

Desert Festival Jaisalmer 2023

Desert Festival Jaisalmer 2023: जैसलमेर के इस शानदार फेस्टिवल में कई तरह की एक्टिविटीज होंगी

टीना डाबी से हो सकती है मुलाकात
आईएएस टीना डाबी फिलहाल जैसलमेर की 65वीं जिला कलेक्टर हैं (Jaisalmer DM Tina Dabi). उम्मीद की जा रही है कि शहर में चल रहे इतने बड़े इवेंट में वे जरूर शामिल होंगी. अगर आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या टीना डाबी के फैन हैं तो हो सकता है कि इस कार्यक्रम में आपकी उनसे मुलाकात व बातचीत हो जाए. अगर आप जैसलमेल या उसके आस-पास हैं तो कार्यक्रम में जरूर जाएं.

ये भी पढ़ें:
फरवरी में होंगी CBSE समेत इन 10 राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं, नोट करें शेड्यूल
आईएएस टीना डाबी की सैलरी कितनी है? घर, कुक के साथ मिली हैं ये सुविधाएं

Tags: District Magistrate, IAS Tina Dabi, Jaisalmer news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें