IBPS recruitment 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (Institute of Banking Personnel Selection) ने रिसर्च एसोसिएट (टेकनिकल) और डिप्टी मैनेजर (अकाउंट्स) के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आईबीपीएस (IBPS)
की अधिकारिक वेबसाइट ibps.in. के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर नियुक्त किये जाने वाले उम्मीदवारों को सालाना 9 लाख से भी ज्यादा का पैकेज मिलेगा.
इन पदों पर जॉब पाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू में देना होगा. इस भर्ती के जरिए रिसर्च एसोसिएट (टेकनिकल) और डिप्टी मैनेजर (अकाउंट्स) के लिए कुल 2 पदों को भरा जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता:
रिसर्च एसोसिएट के पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स के पास एम.टेक (M.tech) या एम.ए (M.A) की डिग्री हो. डिप्टी मैनेजर की पोस्ट के लिए उम्मीदवार का सीए (CA) होना जरूरी है. साथ ही दोनो पदों के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 1 साल का अनुभव हो.
आयु सीमा:
उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल तक हो.
ऐसे करें आवेदन:
-ऑफिशियल वेबसाइट
ibps.in पर जाएं.
-होमपेज पर ‘apply for several posts’ लिंक पर क्लिक करें.
-‘advertisement for the post of research associate’ लिंक पर क्लिक करें.
-एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
-रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें.
-फीस का भुगतान करें.
एप्लिकेशन फीस:
उम्मीदवारों को 500 रुपए एप्लिकेशन फीस भरनी होगी. ये फीस रिफंड नहीं होगी.
सैलरी:
चुने गए उम्मीदवारों को 9,36,020 रुपए सालाना पैकेज दिया जाएगा. इसके अलावा पीएफ, ग्रेच्युटी, एलटीसी, रहने के लिए घर, मेडिकल कम्पनसेशन और बीमा आदि जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें :
WBJEE 2020 exam date: WBJEE 2020 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू
UPTET 2019 Notification: परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, एप्लिकेशन फीस बढ़ी
SBI Apprentice Exam 2019: इन टिप्स के जरिए एक ही अटेंप्ट में क्रैक कर लेंगे एग्जाम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job and career, Job opportunity, Job Search, Jobs news, Recruitment
FIRST PUBLISHED : October 19, 2019, 05:27 IST