नई दिल्ली. इन्स्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल, आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel, IBPS PO Exam 2020) की परीक्षा 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. परीक्षा पूरे देश में कई सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा 3, 10 और 11 अक्टूबर को है. इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 1417 पदों को भरा जाना है. ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों का ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा. परीक्षा एक घंटे की होगी जिसमें तीन सेक्शन- अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग से सवाल पूछे जाएंगे. प्रश्नों की संख्या 100 होगी. परीक्षा आयोजित करने के लिए इन्स्टीट्यूट कुछ निर्देशों का पालन भी करेगा. परीक्षा में शामिल होने के पहले एक बार इन निर्देशों को ध्यान से पढ़ना काफी जरूरी है-
IBPS PO Exam 2020: महत्त्वपूर्ण निर्देश
- परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडीडेट्स को एडमिट कार्ड पर दिए गए टाइम स्लॉट के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. निर्धारित समय से बाद में पहुंचने वाले कैंडीडेट्स को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- सभी कैंडीडेट्स को अपने साथ पानी की बोतल और हैंड सैनिटाइजर, एडमिट कार्ड, पेन और फोटो लानी होगी.
- परीक्षा केंद्र में दाखिल होने से लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर जाने तक कैंडीडेट्स को फेस मास्क पहनना जरूरी होगा.
- परीक्षा केंद्र को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सारे निर्देशों का पालन करना होगा. परीक्षा केंद्र में दो सीटों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
- कैंडीडेट्स को आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना होगा.
जो कैंडीडेट्स प्रारंभिक परीक्षा में पास होंगे वे मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 28 नवंबर, 2020 को आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
FACT CHECK: 15 दिसंबर को होने वाली RRB NTPC परीक्षा रद्द होने की खबर का सच
बड़ी खबरः UP में कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर 15 अक्टूबर से खुल सकते हैं स्कूल, सरकार ने जारी की गाइडलाइनundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank, Bank branches
FIRST PUBLISHED : October 02, 2020, 18:46 IST