ICSE 10th Time Table 2020: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examinations- CISCE) की ओर से ICSE Time Table 2020 जल्द ही cisce.org पर जारी किया जाएगा. संभवत: टाइम टेबल दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. साल 2019 में ICSE Time Table 3 दिसंबर को जारी किया गया था.
बता दें कि पिछले साल ICSE बोर्ड एग्जाम 22-फरवरी से 25 मार्च 2019 तक आयोजित किए गए थे. संभावना है कि इस साल के बोर्ड एग्जाम भी इन्हीं तारीखों में शुरू होंगे. माना जा रहा है कि साल 2020 के लिए बोर्ड एग्जाम्स फरवरी के तीसरे हफ्ते में शुरू किए जाएंगे और मार्च 2020 के आखिर तक खत्म होंगे.
ICSE Time Table 2020 और ICSE Date Sheet 2020 जल्द ही CISCE की ओर से जारी किया जाएगा.
ICSE बोर्ड के अलावा CBSE Board Exam 2020 के टाइम टेबल की बात करें तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, CBSE की ओर से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं संभवत: 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगी.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं-12वीं क्लास में पासिंग मार्क्स को लेकर नया सर्कुलर जारी कर दिया है. बोर्ड का कहना है कि पासिंग मार्क्स रिवाइज्ड नहीं किए जाएंगे. इसके तहत छात्रों को प्रत्येक विषय में थ्योरी में 33% नंबर लाने होंगे. साथ ही 33% अंक प्रैक्टिकल/ प्रोजेक्ट/ इंटरनल असेस्मेंट में भी 33 फीसदी नंबर चाहिए होंगे.
बोर्ड ने पास होने के लिए सब्जेक्ट-अनुसार नंबर जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने ये मार्क्स थ्योरी और प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/इंटरनल असेस्मेंट के लिए जारी किए हैं. सीबीएसई की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, 12वीं पास होने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में थ्योरी में 33% नंबर लाने होंगे. साथ ही 33% अंक प्रैक्टिकल/ प्रोजेक्ट/ इंटरनल असेस्मेंट में भी 33% नंबर चाहिए होंगे. यानी पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कुल मिलाकर 33% अंक चाहिए होंगे.
ये भी पढ़ें-
SSC CGL Result 2017: ढाई साल बाद आज जारी होगा परिणाम, ssc.nic.in पर चेक करें
CA Exam Dates 2019: रद्द की गई परीक्षाओं की नई तारीख जारी, चेक करें
UTET Answer Key 2019: उत्तराखंड TET 2019 आंसर की जारी, डाउनलोड करेंब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CBSE Board Exam Datesheet, CISCE, ICSE
FIRST PUBLISHED : November 15, 2019, 11:07 IST