वेस्टर्न रेलवे ने 3553 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है.
Railway Recruitment 2020: पश्चिम रेलवे ने 3553 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. इस भर्ती में खास बात यह है कि उम्मीदवारों पद भरने के लिए उम्मीदवारों की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और न ही इंटरव्यू होगा. उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों या आईटीआई में मैरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
यह नियुक्तयां विभिन्न डिविजन, वर्कशॉप, विभाग और यूनिट के लिए अलग-अलग ट्रेड में की जाएंगी. इन पदों में केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2020 है. इस नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी जैसे रिक्त पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित खास बातों को हम यहां बता रहे हैं.
योग्यता (उपरोक्त सभी पद)
- आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
- न्यूनतम 50% फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना जरूरी है.
स्टाइपेंड : नियमानुसार दिया जाएगा.
आयु सीमा
- आवेदक को 06 फरवरी 2020 को न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष से कम उम्र का होना चाहिए.
- आवेदक का जन्म 07 फरवरी 1996 से पहले और 06 फरवरी 2005 के बाद न हुआ हो.
- आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
- फीस 100 रुपये रखी गई है. आवेदक इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.
- खास बात यह है कि एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (https://rrc-wr.com) पर लॉगइन करें
- होमपेज पर जाकर Apprentice Notification No. RRC/WR/04/2019 लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करने पर यह स्लाइड हो जाएगा. इसके बाद क्लिक हियर टू व्यू/डाउनलोड नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- यहां पर पद से संबंधित विज्ञापन खुलेगा. इसको ध्यान से पढ़ें.
- अब ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन के नीचे दिए क्लिक हियर टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- यहां नए वेबपेज पर क्लिक हियर टू रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने से रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
- निर्देशानुसार भरे और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें. ऐसा करने से पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर आएगा.
- वेब पेज पर वापस आएं और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें. इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.
- फॉर्म में मांगी गई शैक्षणिक व अन्य जानकारियों को दर्ज सावधानी पूर्वक दर्ज करें. इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें.
- इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें. अंत में ‘सब्मिट’ का बटन दबाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।.
- अब उसी वेब पेज पर वापस आकर ‘प्रिंट’ लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करने से आवेदन पत्र की ऑटोजेनरेटेड कॉपी डाउनलोड हो जाएगी. उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
- 10वीं का सर्टिफिकेट.
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
महत्वपूर्ण तिथि
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 फरवरी 2020 को शाम पांच बजे तक है.
- वेबसाइट : https://rrc-wr.com
- अपलोड करने के लिए फोटो का साइज 20 से 70 केबी और हस्ताक्षर का साइज 20 से 30 केबी से ज्यादा का न हो.
ये भी पढ़ें- Government job Alert : DU ने मांगे 78 असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवदेन, ऐसे करें अप्लाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Indian railway, Indian Railway recruitment
Red Tape, Adidas, Puma जैसे स्पोर्ट्स शूज अमेजन दे रही है शानदार डील, कम दाम पर करें ऑर्डर, हाथ से न निकले मौका
देवोलीना को पति शहनवाज संग रोमांटिक होता देख चिढ़े लोग, की राखी सावंत से तुलना, फिर निकाला 'लव जिहाद' का एंगल
छाती पर गुदवाया मां-बाप का नाम, पड़ोसियों को घर के शीशे तोड़ किया हलकान, 4 साल के इंतजार के बाद डेब्यू