IPS Story : आईपीएस कृष्ण प्रसाद ने 1998 में UPSC परीक्षा पास की थी.
IPS Story : महाराष्ट्र पुलिस के स्पेशल आईजी कृष्ण प्रकाश ने गेटवे ऑफ ऑफ इंडिया से एलिफेंटा की गुफाओं तक तैरकर जाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. आयर मैन नाम से मशहूर आईपीएस ने यह तैराकी डूबने से रोकथाम की जागरुकता कैंपेन के अंतर्गत की है. उन्होंने 5 घंटे 26 मिनट में 16.20 किमी की यात्रा पूरी की. आइए जानते हैं आईपीएस कृष्ण प्रकाश के एजुकेशन और फैमिली बैकग्राउंड के बारे में.
आईपीएस कृष्ण प्रकाश 1998 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) पास करके महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस बने थे. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा तीसरे प्रयास में क्रैक की थी. आईपीएस कृष्ण प्रकाश मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं. लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई झारखंड के हजारीबाग में हुई है.
आईपीएस कृष्ण प्रकाश कैसे बने आयरन ‘मैन’ ?
आईपीएस कृष्ण प्रकाश एक मात्र पुलिस अधिकारी हैं, जिसने आयरन मैन ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में आयर मैन का खिताब हासिल किया है. आयर मैन ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को 16 से 17 घंटे के भीतर 3.8 किलोमीटर की तैराकी, 180.2 किलोमीटर लंबी साइकिल राइड, 42.2 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है. आईपीएस कृष्ण प्रकाश का नाम इस वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
अल्ट्रामैन खिताब के लिए लगा चुके हैं दौड़
आईपीए कृष्ण प्रकाश अल्ट्रामैन खिताब के लिए तीन दिन की कठिन प्रतियोगिता में भी शामिल हो चुके हैं. जिसमें 10 किमी खुले समुद्र में तैरना, इसके बाद 421 किमी की क्रॉस-कंट्री बाइकिंग और अंत में 84 किमी की अल्ट्रॉ-मैराथन दौड़ होती है.
ये भी पढ़ें
भारत के ये 7 क्रिकेटर्स हैं सरकारी विभागों में अधिकारी, हरभजन सिंह डीएसपी, धोनी हैं लेफ्टिनेंट कर्नल
.
Tags: IPS Officer, Success Story, Upsc exam