IPS Story : डीस चौहान दो बार केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर रहे.
IPS Story : उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान रिटायर हो रहे हैं. वह मई 2022 में यूपी पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी का पदभार ग्रहण किया था. डीएस चौहान केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में आईजी पद पर भी काम कर चुके हैं. 1988 बैच के पुलिस अधिकारी डीएस चौहान छत्तीसगढ़ में भी सेवाएं दे चुके हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के रहने वाले पुलिस अधिकारी डीएस चौहान की छवि इमानदार और साफ सुथरी आईपीएस की है.
डीजीपी डीएस चौहान ने एसटीएफ जैसी महत्वपूर्ण संस्था के आईजी रह चुके हैं. उन्हें फील्ड और पुलिसिंग का माहिर अधिकारी माना जाता है. इसके अलावा वह गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, सहारनपुर, बुलंदशहर, रामपुर और प्रतापगढ़ के एसएपी रह चुके हैं. वह झांसी रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं. दो बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वर्ष 2006 से 2011 के बीच ब्यूरो आफ सिविल एविएशन में डीआईजी और 2016 से 2020 के बीच सीआरपीएफ में आईजी व एडीजी के पद पर तैनात रह चुके हैं.
सीएम योगी के माने जाते हैं करीबी
डीजीपी डीएस चौहान को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है. उनकी एक और खासियत बताई जाती है कि वह प्रदेश के हर एक आईपीएस अधिकारी के बारे में जानकारी रखते हैं.
किडनी रैकेट का खुलासा कर चर्चा में आए थे डीएस चौहान
आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान पहली बार चर्चा में आए थे किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का खुलासा करके. साल 1998 में उन्होंने नोएडा के एसपी पद पर रहते हुए यहां सेक्टर 30 में एक अस्पताल में चल रहे किडनी ट्रांसप्लांट का खुलासा करके पूरे देश में चर्चा में आ गए थे.
ये भी पढ़ें-
Toughest Exam in the World: दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा, 10 घंटे तक चलता है एग्जाम, चीटिंग करने पर जेल
Free Cheapest University: सस्ती फीस में यहां से कर सकते हैं मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढाई, देखें पूरी लिस्ट
.
Tags: Success Story, UP police, Upsc exam