जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) के कई प्रावधानों के हटाए जाने के कुछ दिन बाद अब लोग घरों से निकल रहे हैं. दरअसल प्रशासन की ऐसी कोशिश है कि लोगों को ईद (Eid) के मौके पर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. घाटी में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बढ़ी दाखिले की तारीख
जम्मू कश्मीर के वकील शोएब आलम ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमना को बताया कि राज्य में इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए काउंसलिंग पूरी हो चुकी है. 15 अगस्त तक छात्रों को दाखिले लेने हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर में धारा 144 और हालत को देखते हुए ये संभव नहीं है और ये छात्र जम्मू-कश्मीर से 2400 छात्र बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इसलिए सुप्रीम कोर्ट जम्मू कश्मीर के छात्रों के भविष्य को देखते हुए ये समय 15 सितंबर तक बढ़ा दे. कोर्ट ने सुनवाई के लिए सहमति जताते हुए 13 अगस्त को सुनवाई तय की है.
- प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृति योजना के तहत देश के अन्य कॉलेजों में नहीं ले पा रहे दाखिला
- छात्रों के लिए जम्मू कश्मीर के वकील पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
- इंजीनियरिंग मे दाखिले की समय सीमा बढ़ाने की मांग
- जम्मू कश्मीर के हालात को देखते हुए समय सीमा महीना भर बढ़ाने की याचिका
- सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार मंगलवार को होगी सुनवाई
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
जम्मू कश्मीर के रहने वाले वकील शाकिर शब्बीर ने याचिका दाखिल की. 370 हटाने की अधिसूचना को संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया गया. सरकार ने मनमाने और असंवैधानिक ढंग से कार्रवाई की. कोर्ट इस अधिसूचना को असंवैधानिक घोषित कर रद्द करे.
ये भी पढ़ें-
RRB JE CBT 1 result 2019: जल्द जारी होगा रिजल्ट
इस्लाम पर रिसर्च करने के लिए इस शख्स को मिलेगे 2 करोड़
कॉलेज स्टूडेंट्स को इस ऐप से मिनटों में मिल जाएगा लोन!ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Article 370, Jammu, Jammu and kashmir
FIRST PUBLISHED : August 09, 2019, 18:06 IST