2021 से इन 11 भाषाओं में दे सकेंगे JEE Main, पढ़ें डिटेल
News18Hindi Updated: November 28, 2019, 9:56 AM IST

JEE Main 2020 6 से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित किया जाएगा.
11 भाषाओं में टेस्ट कराने की तैयारी करने के लिए Ministry of Human Resource Development (MHRD) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को निर्देश दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 28, 2019, 9:56 AM IST
JEE Main 2021 Update: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की मुख्य परीक्षा (JEE Main 2020) 6 से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाली है और 2021 के JEE Main के लिए भी अपडेट्स आना शुरू हो गए हैं. अभी तक जेई मेन इंग्लिश, हिंदी और गुजराती भाषा में है. लेकिन साल 2021 से इस एग्जाम को 8 और क्षेत्रीय भाषाओं में भी दे सकेंगे. यानी तब ये एग्जाम 11 क्षेत्रीय भाषाओं में दिया जा सकेगा.
11 भाषाओं में टेस्ट कराने की तैयारी करने के लिए Ministry of Human Resource Development (MHRD) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को निर्देश दिया है. इस निर्देश पर अमल के बाद ये एग्जाम जिन भाषाओं में होगा वो ये हैं- असमी, बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल हैं.
जेईई (मेन) कॉम्पिटिटिव टेस्ट के जरिए अलग-अलग इंजिनियरिंग और आर्किटेक्चर अंडरग्रेजुएट कोर्स में ऐडमिशन होता है. जिसमें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी और गर्वमेंट फंडिड दूसरे टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स शामिल हैं.
2021 से ये टेस्ट 11 भाषाओं में लिया जाएगा. इस निर्णय पर MHRD का कहना है, इससे स्टूडेंट्स को इंग्लिश या हिंदी मीडियम में शिफ्ट होने के बजाय मातृभाषा में स्कूलिंग जारी रखने में मदद मिलेगी.JEE Main 2020 के बारे में
6 से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाले JEE Main के लिये 6 दिसंबर 2019 को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा के शहर और शेड्यूल की जानकारी भी जेईई मेन एडमिट कार्ड (JEE Main admit card) पर होगी. NTA ने 3 सितंबर 2019 से JEE Main 2020 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर 14 अक्टूबर 2019 तक जारी रखी थी. जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिये आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर 2019 को बंद हुई. NTA, 31 जनवरी 2020 को JEE Main 2020 का रिजल्ट जारी करेगा.
ये भी पढ़ें-GATE 2020 का शेड्यूल जारी, 8.6 लाख कैंडीडेट्स देंगे एग्जाम
TET परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, NCTE ने किया ये अहम बदलाव
AIIMS PhD Entrance Exam 2020: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, करें चेक
11 भाषाओं में टेस्ट कराने की तैयारी करने के लिए Ministry of Human Resource Development (MHRD) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को निर्देश दिया है. इस निर्देश पर अमल के बाद ये एग्जाम जिन भाषाओं में होगा वो ये हैं- असमी, बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल हैं.
जेईई (मेन) कॉम्पिटिटिव टेस्ट के जरिए अलग-अलग इंजिनियरिंग और आर्किटेक्चर अंडरग्रेजुएट कोर्स में ऐडमिशन होता है. जिसमें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी और गर्वमेंट फंडिड दूसरे टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स शामिल हैं.
2021 से ये टेस्ट 11 भाषाओं में लिया जाएगा. इस निर्णय पर MHRD का कहना है, इससे स्टूडेंट्स को इंग्लिश या हिंदी मीडियम में शिफ्ट होने के बजाय मातृभाषा में स्कूलिंग जारी रखने में मदद मिलेगी.JEE Main 2020 के बारे में
6 से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाले JEE Main के लिये 6 दिसंबर 2019 को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा के शहर और शेड्यूल की जानकारी भी जेईई मेन एडमिट कार्ड (JEE Main admit card) पर होगी. NTA ने 3 सितंबर 2019 से JEE Main 2020 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर 14 अक्टूबर 2019 तक जारी रखी थी. जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिये आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर 2019 को बंद हुई. NTA, 31 जनवरी 2020 को JEE Main 2020 का रिजल्ट जारी करेगा.
ये भी पढ़ें-
Loading...
TET परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, NCTE ने किया ये अहम बदलाव
AIIMS PhD Entrance Exam 2020: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, करें चेक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 28, 2019, 9:56 AM IST
Loading...