JEE Main Result: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी
नई दिल्ली (JEE Main Result, JEE Toppers). देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए जेईई परीक्षा देना जरूरी है (JEE Exam). जेईई परीक्षा को दुनिया की दूसरी और भारत की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. जेईई मेन पहले सत्र की परीक्षा का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जारी हो चुका है.
बीते कुछ सालों से हर परीक्षा के रिजल्ट में बेटियों का दबदबा देखा गया है. बोर्ड परीक्षा हो (Board Result), यूपीएससी (UPSC), नीट (NEET), जेईई या अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं (Competitive Exams), सबमें टॉपर्स की लिस्ट में लड़कियों के नाम शामिल रहे हैं (JEE Toppers List). लेकिन जेईई मेन रिजल्ट 2023 में ऐसा नहीं हुआ है.
99.99 परसेंटाइल के साथ हैं टॉपर
जेईई मेन्स 2023 रिजल्ट लिस्ट के अनुसार, एक भी फीमेल स्टूडेंट ने JEE Main परीक्षा में 100 परसेंटाइल नहीं स्कोर किए हैं. लड़कियों में प्रणति श्रीजा ने टॉप किया है (JEE Toppers List). इन्होंने जेईई परीक्षा 2023 में 99.99 परसेंटाइल मार्क्स हासिल किए हैं. 100 परसेंटाइल वाली लिस्ट में सिर्फ मेल कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं.
JEE (Main) Session 1- 2023 results pic.twitter.com/D4uh0twN0G
— National Testing Agency (@DG_NTA) February 7, 2023
लड़कियों को मिलता है खास रिजर्वेशन
बीते कुछ वर्षों में देश के सभी IITs में लड़कियों के लिए सीटें बढ़ाई गई हैं. इन्हें सुपरन्यूमररी सीट्स (Supernumerary Seats) कहा जाता है. यह रिजर्वेशन की तरह काम करता है. इसका फायदा यह होता है कि जेईई मेन परीक्षा में कम नंबर हासिल करने पर भी छात्राओं को आईआईटी में एडमिशन मिल पाता है (IIT Admission).
अभी फाइनल नहीं है लिस्ट
अभी जेईई मेन का सिर्फ एक ही सेशन आयोजित हुआ है और उसी का रिजल्ट जारी किया गया है. इस लिस्ट को फिलहाल फाइनल नहीं माना जाएगा (JEE Main Session 1 Result 2023). दूसरा सेशन हो जाने के बाद जब रिजल्ट जारी होगा, तब फाइनल लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
जेईई मेन में शामिल होने का है एक और मौका, आज से करें सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन
जेईई मेन के नतीजे घोषित, फाइनल आंसर की भी हुई जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
.
Tags: JEE Exam, JEE Main Exam, Jee main result
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन