JEE Main Result: जेईई मेन रिजल्ट में टॉपर्स की लिस्ट में शामिल जुड़वा भाई भविष्य में शार्क टैंक में अपने स्टार्ट अप का आइडिया पिच करना चाहते हैं
नई दिल्ली (JEE Main Result, Shark Tank India). जेईई मेन रिजल्ट 2023 ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जा चुका है. इसमें 20 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं (JEE Toppers). एनटीए ने ट्विटर पर जेईई मेन रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की सूची भी जारी की है.
जेईई मेन सेशन 1 टॉपर्स की लिस्ट में दो जुड़वा भाइयों के नाम काफी चर्चा बटोर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले जुड़वा भाइयों, निपुण और निकुंज गोयल ने क्रमश: 100 और 99.99 परसेंटाइल हासिल किए हैं (Nipun Goel Nikunj Goel). कई मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों भाइयों के लक्ष्य और सपनों के बारे में बताया गया है.
जुड़वा भाई ऐसे बने टॉपर
जेईई मेन सेशन 1 की टॉपर्स लिस्ट में शामिल निपुण और निकुंज गोयल ने दो सालों तक जेईई परीक्षा की तैयारी की थी. इस दौरान दोनों ने पढ़ाई में एक-दूसरे का पूरा साथ दिया. उनके स्टडी शेड्यूल और तैयारी करने का तरीका भी एक जैसा था. अगर एक भाई किसी टॉपिक पर फंसता था तो दूसरा उसकी मदद करता था. दोनों भाइयों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा चलती रही.
कोडिंग में बनाएंगे भविष्य
गोयल ब्रदर्स अब आईआईटी दिल्ली या आईआईटी बॉम्बे के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग से बीटेक करना चाहते हैं (BTech CSE). दोनों भाइयों की 10वीं तक कोडिंग में काफी रुचि थी. लेकिन जेईई की तैयारी के लिए दो सालों तक दोनों ने कोडिंग से दूरी बना ली थी. अब इसी स्ट्रीम में बीटेक करके निपुण और निकुंज गोयल कोडिंग में फ्यूचर बनाना चाहते हैं.
शार्क टैंक में जाने का है सपना
निपुण और निकुंज गोयल टीवी शो ‘शार्क टैंक’ के काफी बड़े फैन हैं (Shark Tank India). हालांकि जेईई परीक्षा की तैयारी में व्यस्तर रहे भाइयों ने अभी तक शार्क टैंक का सीजन 2 नहीं देखा है. दोनों ही भाई अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के भी फैन हैं. भविष्य में वे अपने स्टार्ट अप की फंडिंग के लिए शार्क टैंक में अपना आइडिया पिच करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:
चौंकाने वाला है जेईई रिजल्ट! टॉपर्स में नहीं है एक भी बेटी का नाम
जेईई मेन के नतीजे घोषित, फाइनल आंसर की भी हुई जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IIT Bombay, JEE Main Exam, Jee main result
भारत का सबसे रोमांचक रेलवे सफर, समंदर के बीच से निकलती है ट्रेन, 147 पिलर पर टिका 2.2 किमी. लंबा पुल
पति की मौत को नहीं हुआ एक साल, धनुष से दूसरी शादी करने पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक