Advertisement

Firozabad News: इस महिला ने शुरू किया था 10 साल पहले आयरन कास्टिंग का काम, आज करोड़ो में है टर्नओवर

Reported by:
Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:

Firozabad News Hindi: फिरोजाबाद की कुमुद शर्मा ने 10 साल पहले आयरन कास्टिंग का काम शुरू किया और आज करोड़ों का टर्नओवर कमा रही हैं. उनकी फैक्ट्री में ऑटो और एग्रीकल्चर पार्ट्स बनते हैं.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
X
title=

फिरोजाबाद: महिलाओं को अक्सर चूल्हा-चौका तक सीमित रखा जाता है. शादी से पहले पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ घर के कामों में हाथ बटाना और फिर शादी के बाद ससुराल में जिम्मेदारियों को निभाना. अधिकतर भारतीय महिलाओं की जिंदगी इसी तरह गुजरती है. लेकिन यूपी के फिरोजाबाद में रहने वाली इस महिला ने बिजनेस में बड़ा नाम कमा लिया है. इस महिला ने कई साल पहले फिरोजाबाद में पहली बार आयरन कास्टिंग का काम शुरू किया था और फिर उसे आगे बढ़ाया. आज इसी फैक्ट्री में महिला अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं और इस बिजनेस से करोड़ों का टर्नओवर है. यहां का तैयार किया गया माल कई राज्यों में भेजा जाता है.

10 साल पहले शुरू किया था काम
फिरोजाबाद की रहने वाली कुमुद शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उन्होंने लगभग 10 साल पहले अपनी आयरन फैक्ट्री खोली थी. उनके ससुर जी पहले आयरन से पार्ट्स बनाते थे, लेकिन उनका काम बंद हो गया था. शादी के बाद कुमुद ने इस काम को फिर से शुरू किया और धीरे-धीरे इसे आगे बढ़ाया. उनकी फैक्ट्री में लोहे को पिघलाकर अलग-अलग आकार दिया जाता है और इससे कई तरह के पार्ट्स बनाए जाते हैं. शुरुआत में उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी. कुछ लोगों के साथ मिलकर उन्होंने फैक्ट्री में काम शुरू किया, लेकिन फिर समस्याएं आने लगीं. इसके बाद उन्होंने फैक्ट्री को बड़ा करने के लिए सरकारी योजनाओं का सहारा लिया. उनकी फैक्ट्री में महिला और पुरुष मिलकर काम करते हैं, और बड़ी-बड़ी मशीनों के जरिए आयरन से पार्ट्स तैयार किए जाते हैं. इस कारोबार से उनका करोड़ों का टर्नओवर है.
ऑटो पार्ट्स,डाई और एग्रिकलचर के पार्ट्स होते हैं तैयार 
आयरन कास्टिंग का बिजनेस करने वाली महिला ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में बाइक, ट्रैक्टर और एग्रीकल्चर के ऑटो पार्ट्स तैयार किए जाते हैं. इसके अलावा कांच के आइटम बनाने के लिए लोहे की डाई भी तैयार की जाती है. उनके यहां बने पार्ट्स यूपी, उत्तराखंड, मप्र समेत कई राज्यों में भेजे जाते हैं, जिससे उनका अच्छा कारोबार होता है. इस फैक्ट्री के जरिए महिलाओं को भी रोजगार मिलता है.
homecareer
Firozabad News: इस महिला ने शुरू किया था 10 साल पहले आयरन कास्टिंग का काम
और पढ़ें