अगर आप सीबीएसई स्टूडेंट हैं और इस बार बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं तो आप बेसब्री से डेटशीट का इंतजार कर रहे होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
जनवरी के दूसरे हफ्ते में 10वीं और 12वीं बोर्ड की डेटशीट जारी करेगा. सीबीएसई स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर बोर्ड परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर पाएंगे.
बता दें सीबीएसई ने स्टूडेंट्स का पास होना और आसान बना दिया है. अगले साल से किसी भी विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों को मिलाकर 33 फीसदी नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स को पास माना जाएगा. इससे पहले स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग न्यूनतम अंक लाकर पास होना होता था. सीबीएसई के इस फैसले से अब स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षा में पास होना और आसान हो गया है.
सीबीएसई ने पहले ही वोकेशनल सबजेक्ट के लिए डेटशीट जारी कर दी है. वोकेशनल सबजेक्ट की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होंगी और ये परीक्षाएं मार्च तक चलेंगी. बता दें इससे पहले सोमवार को आईसीएसई बोर्ड ने परीक्षा का तारीखों का ऐलान कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 04, 2018, 15:45 IST