नई दिल्ली (MBA Courses, CAT 2021 Result). कैट 2021 का रिजल्ट 3 जनवरी 2022 को जारी कर दिया गया था. कैट 2021 का आयोजन आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) ने किया था. साल 2021 में हुई कैट परीक्षा (CAT 2021 Exam) में 9 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं. वहीं, 19 उम्मीदवारों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि 80-85 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले उम्मीदवार एमबीए कोर्स (MBA Courses Admission) में एडमिशन को लेकर परेशान हो जाएं.
भारत में ऐसे कई संस्थान हैं, जहां से आप कम पर्सेंटाइल होने पर भी एमबीए कोर्स कर सकते हैं (MBA Institute In India). बस आपके पास इनकी जानकारी होनी चाहिए. जो उम्मीदवार अगले अटेंप्ट के लिए एक और साल इंतजार नहीं कर सकते हैं, उनके लिए इन संस्थानों में प्रवेश लेना बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इससे आप साल 2022 में ही एमबीए कोर्स में एडमिशन (MBA Courses Admission) लेने का सपना पूरा कर सकते हैं.
कैट स्कोर के साथ इन चीजों का भी रखें ध्यान
देश के ज्यादातर टॉप कॉलेजों में एमबीए कोर्स (MBA Courses) के दाखिले के लिए मिनिमम 90 पर्सेंटाइल CAT स्कोर (CAT Score) की आवश्यकता होती है. ऐसे में जानिए भारत के उन MBA कॉलेजों की लिस्ट, जो 80 पर्सेंटाइल पर MBA कोर्स में एडमिशन दे रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, CAT 2021 स्कोर के अलावा उम्मीदवारों को लिखित योग्यता परीक्षा (WAT), ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनालिटी टेस्ट (PI) भी पास करना होगा.
ये भी पढ़ें:
CAT 2021 Result: इन राज्यों से हैं टॉपर, कैट परीक्षा में शामिल हुए थे 83% उम्मीदवार
UPSC Mains 2021: परीक्षा से पहले न उठाएं कोई किताब, कूल माइंड से ऐसे लिखें जवाब
इन संस्थानों में मिलेगा एडमिशन
कैट 2021 में 80-90 पर्सेंटाइल के बीच स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों को इन कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता है (MBA Institute In India). आप चाहें तो इनकी वेबसाइट पर जाकर जानकारी जुटा सकते हैं-
1- लोयोला इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, चेन्नई
2- ABV इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ग्वालियर
3- दिल्ली स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
4- इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आनंद
5- मोतीलात नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, प्रयागराज
6- DMS, NIT त्रिची
7- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसर
8- MANAGE, हैदराबाद
9- बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मॉडर्न मैनेजमेंट, पुणे
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admission, CAT, IIM Ahmedabad, Management