राहुल ने लेखराज को दी बधाई
कहते हैं कि हालात कैसे भी हो अगर प्रतिभा है तो सफलता कदम जरूर चूमती है. ये बात सच कर दिखाई है राजस्थान के भीलन गांव से ताल्लुक रखने वाले लेखराज ने. लेखराज ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता हासिल की है. एक वक्त तो ऐसा भी था जब लेखराज को ये भी नहीं पता था कि इंजीनयरिंग क्या होती है और जेईई मेन एग्जाम क्या होता है? आज उसी शख्स ने ये परीक्षा पास की है. इसके साथ ही वह गांव का पहला इंजीनियर बन गया है. उनकी इस कामयाबी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बधाई दी है. राहुल ने बधाई देते हुए एक टि्वट किया है, जिसमें उन्होंने लेखराज को उनकी कामयाबी के लिए खुशी जाहिर की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jee main result, Rahul gandhi, Rajasthan latest news