केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 7 लाख से ज्यादा पोस्ट खाली हैं. ये जानकारी कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में दी है. उन्होंने कहा कि पिछले साल 1 मार्च को केंद्र सरकार के विभागों में 6,83,823 पद खाली थे. इनमें से ग्रुप सी में कुल 5,74,289, ग्रुप बी में 89,638, और ग्रुप ए श्रेणी में 19,896 पद खाली हैं.
कार्मिक राज्य मंत्री ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा बताई गई पोस्ट के आधार पर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने साल 2019-2020 के दौरान 1,05,338 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.
कार्मिक राज्य मंत्री ने बताया कि साल 2017-18 के दौरान, रेल मंत्रालय और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप सी और लेवल -1 पदों की 1,27,573 संयुक्त पदों के लिए केंद्रीय रोजगार अधिसूचना (सीईएन) जारी की गई थी.
ये भर्तियां दो साल में शुरू होने वाली है. उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने विभिन्न श्रेणियों में एसएससी के माध्यम से भरे जाने वाले अन्य पदों के अलावा 19,522 रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की है.
ये भी पढ़ें:
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government job, Government jobs, How to be successful in your job and company
FIRST PUBLISHED : November 21, 2019, 17:08 IST