NEET Exam 2018: सिख स्टूडेंट्स को राहत, कड़ा-कृपाण के साथ दे सकते हैं एग्जाम

NEET Exam 2018: दिल्ली हाईकोर्ट ने सिख स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है. वे कड़ा-कृपाण लेकर परीक्षा हॉल में जा सकते हैं.
NEET Exam 2018: दिल्ली हाईकोर्ट ने सिख स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है. वे कड़ा-कृपाण लेकर परीक्षा हॉल में जा सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: May 4, 2018, 2:32 PM IST
नीट परीक्षा के संबंध में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद कड़ा और कृपाण धारण करने वाले एमबीबीएस के सिख परीक्षार्थियों को तय समय से एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा. अदालत ने कहा कि सीबीएसई पंथ से जुड़ी इन वस्तुओं को परीक्षा केन्द्र के भीतर ले जाने से नहीं रोक सकती है, जबकि इन्हें विमान में भी लेकर जाने की अनुमति होती है.
न्यायमूर्ति एस. रविन्द्र भट और न्यायमूर्ति ए. के. चावला की पीठ ने सीबीएसई की उस दलील को खारिज कर दिया कि इन वस्तुओं सहित किसी प्रकार के धातु से बने सामान को परीक्षा केन्द्र के भीतर ले जाने की मनाही है. पीठ ने कहा कि ‘अस्पष्ट आशंकाओं’ के आधार पर आप प्रतिबंध नहीं लगा सकते हैं.
पीठ ने कहा कि ऐसी अस्पष्ट आशंका नहीं होनी चाहिए कि परीक्षा के लिए आने वाले लोग नकल करेंगे ही. क्या इन वस्तुओं के दुरूपयोग की एक भी मिसाल है? अगर आप अपने नियमों के मुताबिक चलें तो बहुत सारी बातें हैं. नियमों की समरूपता मूर्खता के हद में नहीं बदल जानी चाहिए.
बता दें नीट 2018 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी, 2018 से शुरू हुई थी. पहले फॉर्म भरने के लिए आधार को अनिवार्य किया गया था लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इस आदेश को खारिज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-
NEET Admit Card 2018: CBSE ने जारी किया एडमिट कार्ड, Cbseneet.nic.in पर करें Download
NEET 2018: 6 मई को होने वाली है परीक्षा, इन 5 टिप्स से कर सकते हैं बेहतर स्कोर
न्यायमूर्ति एस. रविन्द्र भट और न्यायमूर्ति ए. के. चावला की पीठ ने सीबीएसई की उस दलील को खारिज कर दिया कि इन वस्तुओं सहित किसी प्रकार के धातु से बने सामान को परीक्षा केन्द्र के भीतर ले जाने की मनाही है. पीठ ने कहा कि ‘अस्पष्ट आशंकाओं’ के आधार पर आप प्रतिबंध नहीं लगा सकते हैं.
पीठ ने कहा कि ऐसी अस्पष्ट आशंका नहीं होनी चाहिए कि परीक्षा के लिए आने वाले लोग नकल करेंगे ही. क्या इन वस्तुओं के दुरूपयोग की एक भी मिसाल है? अगर आप अपने नियमों के मुताबिक चलें तो बहुत सारी बातें हैं. नियमों की समरूपता मूर्खता के हद में नहीं बदल जानी चाहिए.
क्या होती है National Eligibility and Entrance Test NEET
भारत में मेडिकल कोर्सों में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन किया जाता है. AIIMS और JIPMER पुदुचेरी जैसे चुनिंदा संस्थानों को छोड़कर देश के सभी मेडिकल संस्थानों में MBBS/BDS में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है, इसलिए जो स्टूडेंट्स मेडिकल में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए नीट परीक्षा काफी अहम है. नीट 2018 की परीक्षा 6 मई को होनी है.बता दें नीट 2018 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी, 2018 से शुरू हुई थी. पहले फॉर्म भरने के लिए आधार को अनिवार्य किया गया था लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इस आदेश को खारिज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-
NEET Admit Card 2018: CBSE ने जारी किया एडमिट कार्ड, Cbseneet.nic.in पर करें Download
NEET 2018: 6 मई को होने वाली है परीक्षा, इन 5 टिप्स से कर सकते हैं बेहतर स्कोर
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/