देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण परीक्षाओं के स्थगन का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से आयोजित होने वाली यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2020 (यूजीसी नेट 2020) को भी स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद जून में होने वाली यह परीक्षा अब आयोजित नहीं की जाएगी. इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लाइव बातचीत वेबिनार के दौरान कहा कि जून में प्रस्तावित यह परीक्षा तय शेड्यूल पर आयोजित नहीं होगी. परीक्षा की संशोधित तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
15 से 20 जून तक आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) को कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए निरस्त कर दिया गया है. संक्रमण के कारण देशभऱ् में बने हालातों को मद्देनजर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता के रूप में रखते हुए यह परीक्षा भी स्थगित की जाएगी. इसके साथ ही एनटीए ने फिलहाल यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट की आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है.
दिसंबर 2019 में हुए यूजीसी नेट में 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से सिर्फ 7.39 लाख ही इसमें उपस्थित हुए थे. परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों में से 60147 उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई हुए, जबकि 5092 ने जेआरएफ के लिए परीक्षा पास की. इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि जेईई मेन 18 से 23 जुलाई तक आयोजित की जाएगी और नीट 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 09, 2020, 15:07 IST