नई दिल्ली. बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, ओडिशा (Board of Secondary Education, Odisha) ने ओडिशा सेकंडरी स्कूल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2019 (Odisha Secondary School Teachers Eligibility) 2019 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट osstet.co.in पर जारी कर दिया है.
OSSTET 2019 का पेपर 22 जनवरी 2020 को आयोजित किया गया था. जिन कैंडिडेट्स ने पेपर दिया था, वे अपना रिजल्ट osstet.co.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को ईमेल आई डी और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी.
बोर्ड की ओर से रिजल्ट के साथ ही OMR शीट और फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है. कैंडिडेट्स एक बार लॉगइन करने पर तीनों चीजें डाउनलोड कर सकेंगे.
बोर्ड की तरफ से तैयार की गई रिवाइज्ड और फाइनल स्कोरिंग keys और OMR answer Sheets के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है. उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की सावधानीपूर्वक जांच के बाद बोर्ड द्वारा final scoring keys तैयार की गई है. रिजल्ट, OMR आंसर शीट्स और फाइनल स्कोरिंग की www.osstet.co.in से डाउनलोड की जा सकती हैं.
रिजल्ट, OMR आंसर शीट्स और फाइनल स्कोरिंग की डाउनलोड करने के लिए ये है डायरेक्ट लिंक
http://osstet.co.in/Home/Index
ये भी पढ़ें-
UPSC एग्जाम क्रैक करने के फॉर्मूले का हुआ खुलासा, IPS से जानें मास्टरप्लान
स्वतंत्रता दिवस 2020: राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान के बारे में 12 रोचक तथ्य
ऐसे चेक करें OSSTET रिजल्ट:
-http://osstet.co.in/Home/Index पर जाएं.
-लॉग इन पेज खुलेगा.
-ईमेल आई डी और पासवर्ड से लॉग इन करें.
-रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.
-रिजल्ट के अलावा OMR आंसर शीट्स और फाइनल स्कोरिंग की भी डाउनलोड कर सकते हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ctet, Odisha, Teacher Eligibility Test
FIRST PUBLISHED : August 14, 2020, 19:39 IST