नई दिल्ली. कोरोना के मामले लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. अब भर्ती परीक्षाएं भी पोस्टपोन की जा रही है. वहीं अपरिहार्य कारणों से उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (Up Rajya Vidyut Utpadan Nigam Ltd) ने विभिन्न पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.
सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) (ई एंड एम)-यांत्रिक पद कोड-1, पद कोड-2/इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन (पद कोड-3), सहायक अभियंता प्रशिक्षु, सहायक समीक्षा अधिकारी, पद कोड-5, पद कोड-6, पद कोड-7, स्टाफ नर्स (पद कोड-8), एवं टेक्नीशियन श्रेणी-II, इलेक्ट्रीशियन आदि पदों की भर्ती के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) को स्थगित कर दिया है.
इस संबंध में यूपीआरवीयूएनएल ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की है. जारी सूचना के अनुसार इस भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही नई तिथि का एलान किया जाएगा. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 मई 2021, 16 मई 2021, 21 मई 2021 और 22 मई 2021 को विभिन्न केंद्रों पर किया जाना था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 04:25 IST