नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union public service commission) ने प्रिंसिपल पदों के लिए निकाली गई भर्ती को स्थगित कर दिया है. इस संबंध में आयोग ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की है. जारी अधिकारिक सूचना के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जल्द ही नई तिथियों का एलान किया जाएगा.
दिल्ली शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के 363 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयोज की ओर से रोजगार समाचार में इस भर्ती के लिए (No.7/2021) 24 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया गया था.
कोरोना के कारण आयोग ने ईपीएफओ और सिविल सेवा इंटरव्यू सहित कई परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है. 26 अप्रैल से शुरू होने वाले सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू भी पोस्टपोन कर दिया गया है. साथ ही ईपीएफओ इंफोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 मई 2021 को किया जाना था.
साथ ही ओग ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस व इंडियन स्टैटिस्किल सर्विस भर्ती परीक्षा 2020 को भी अगले आदेश तक पोस्टपोन कर दिया है. आयोग के अनुसार स्थगित किए गए भर्ती परीक्षाओं के आयोजन की जानकारी अभ्यर्थियों को 15 दिन पहले अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 12:42 IST